रुपये के ऊपर मंडराते काले बादल फिलहाल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं। रुपये ने इसी के साथ एकबार फिर से अपना नया न्यूनतम रिकॉर्ड बना लिया है।
कल के मुक़ाबले आज 24 पैसे और कमजोर होने के साथ ही रुपया 74.45 रुपये प्रति डॉलर के अपने नए न्यूनतम स्तर को छू गया है।
आयात के लिए डॉलर की लगातार तेज़ होती मांग के बाद घरेलू मुद्रा इसकी तुलना में लगातार टूटती जा रही है।
फोरेक्स बाज़ार में इस सप्ताह 74.37 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने वाले रुपये ने अपनी कीमत में 24 पैसे की गिरावट के साथ ही 74.45 रुपये प्रति डॉलर का नया न्यूनतम स्तम्भ खड़ा कर लिया है।
इसके पहले बुधवार को भी रुपया डॉलर की तुलना में 18 पैसे फिसलकर 74.21 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था।
इसी क्रम में ताजा आंकड़ों के अनुसार निवेशकों ने बाज़ार से अपने 1,096 करोड़ कीमत की शेयरों को बेंच दिया है। उम्मीद है कि रुपये के इस नए न्यूनतम स्तर के बाद पेट्रोल डीज़ल के दामों में भी और तेज़ी देखने को मिलेगी।