आज सुबह बाज़ार खुलने के साथ ही रुपया कल के मुक़ाबले 10 पैसे और मजबूत होकर सामने आया है। कल बाज़ार बंद होने तक रुपया 72.59 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर था।
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है। बाज़ार में यदि रुपये के भाव में कुछ सुधार देखने को मिलता भी है, तो वो बेहद मामूली होता है। इस तरह से किसी पुख्ता रूप में रुपये को अभी मजबूती नहीं मिल पायी है।
हाल ही में सरकार द्वारा 19 वस्तुओं पर बढ़ाए गए सीमा शुल्क के बाद भी रुपए के स्तर पर होने वाला सुधार अभी मामूली ही है। माना ये जा रहा है कि रुपये का भाव अमेरिकी आर्थिक नीति की वजह से भी गिरा हुआ है।
आरबीआई अगले हफ्ते ही रुपये की कीमत के संदर्भ में अपनी नीतियाँ घोषित करेगा। फिलहाल अब भारतीय बाज़ार अगले हफ्ते आने वाली आरबीआई की नीतियों का इंतज़ार कर रहा है, माना जा रहा है इसके बाद रुपये के स्तर में सुधार देखने को मिलेगा।
आज के बाज़ार के साथ ही अब अनुमान ये लगाया जा रहा है कि इस दौरान रुपये की कीमत 72.40 रुपये प्रति डॉलर से 73.05 रुपये प्रति डॉलर तक रह सकती है।