मधुर भंडारकर द्वारा निर्मित फिल्म ‘इन्दु सरकार’ कड़े विरोध झेलने के बाद आज रिलीज़ कर दी गयी है। हांलाकि फिल्म रिलीज़ के बाद भी विरोध का शिकार हो रही है। पुणे में आज एक शो के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थिएटर में घुसकर शो को बंद कर दिया और लोगों को बाहर निकाल दिया।
आपको बता दें ‘इन्दु सरकार’ फिल्म में 1975 में कांग्रेस सरकार द्वारा लगायी गयी इमरजेंसी से जुड़े कुछ दृश्य हैं। ऐसे में कांग्रेस नताओं के मुताबिक फिल्म में तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी से जुड़े कुछ विपत्तिजनक घटनाएं दिखाई गयी हैं। फिल्म के खिलाफ कई मुक़दमे दर्ज किये गए। अंत में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म को हरी झंडी मिली और आज फिल्म देश भर में रिलीज़ हो गयी।
खबर के मुताबिक पुणे में चल रहे एक शो के दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्त्ता जबरदस्ती थिएटर में घुस गए और शो बंद करने को कहा। इसके बाद वे मंच पर चढ़कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। लोगों ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने थिएटर अधिकारी को धमकी दी कि अगर फिल्म दोबारा चलायी गयी तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। इसके बाद लोगों के पैसे लोटा दिए गए और उन्हें बाहर निकाल दिया।
इस घटना के अलावा भी देशभर में कई किस्से सामने आएं हैं जिनमे कांग्रेस अधिकारीयों ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इससे पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फिल्म को रद्द करने की भी अपील की थी।