Sat. Nov 23rd, 2024
    रिलायंस

    भारत में संचार के क्षेत्र में जियो ने माध्यम से अपनी तगड़ी पैठ बनाने वाली रिलायंस अब इस क्षेत्र में अपनी सीमाएं और बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसी क्रम में अब रिलायंस भारत की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड कंपनी ‘हैथवे केबल’ का अधिग्रहण करने का विचार बना रही है।

    रिलायंस इस वक़्त बहुत तेज़ी से इस डील को पूरा करने में लगी हुई है। इससे जुड़े हुए लोगों ने बताया है कि इस डील को लेकर बातचीत अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गयी है। जल्द ही इसपर कोई बड़ा फैसला देखने को मिल सकता है। ‘हैथवे केबल’ की कुल कीमत 2500 करोड़ रुपये है।

    ‘हैथवे केबल’ कंपनी का बड़ा हिस्सा रहेजा ग्रुप के पास है, जो करीब 43% हिस्सेदारी के मालिक हैं। यह भारत की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड कंपनी है। इसके पास देश भर में करीब 1 करोड़ 10 लाख डिजिटल केबल उपभोक्ता व 8 लाख से भी ज्यादा ब्रॉडबैंड उपभोक्ता हैं।

    इस डील के बाद रिलायंस इसके माध्यम से घर घर तक अपनी पहुँच बना लेगी। अभी तक हैथवे अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को औसत 710 रुपये के प्लान के साथ 40 एमबीपीएस का प्लान देती आ रही है।

    अगर ये डील सफलतापूर्वक पूरी हो गयी तो रिलायंस ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदीयों को कडा मुक़ाबला देने के लिए आ जाएगा। इसी के साथ इस डील से छोटे केबल ऑपरेटर चिंतित हैं, उन्हे लग रहा है कि रिलायंस अपनी पूंजी के दम पर बाज़ार पर कब्जा कर लेगा, और इस तरह उनका व्यवसाय पूरी तरह से ख़त्म हो जाएगा। वो सभी दो से तीन दशक से इस बाज़ार में हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *