Wed. Jan 22nd, 2025
    रिलायंस जिओ

    डिजिटल सशक्त भारत बनाने की दिशा में जिओ ने हाल ही में एक और कदम उठाया है। इसके अंतर्गत जिओ ने जिओफोन और जिओफोन 2के यूजर्स के लिए जिओरेल एप लांच किया है। यह एप मुख्यतः यूजर्स की रेल टिकट बुक करने में मदद के लिए लांच किया गया है।

    जिओरेल ऐप पर ट्रेन टिकट बुकिंग को काफी सरल बनाया गया है। इस अनूठी सेवा के साथ, भारत के उपभोक्ता टिकट बुक करने के लिए लंबी कतारों में खड़े हो सकते हैं या एजेंट शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और इसके बजाय एक बढ़ाया डिजिटल जीवन अनुभव का आनंद ले सकते हैं।

    जिओरेल एप से मिलेगी ये सुविधाएं :

    जिओ द्वारा हाल ही में लांच की गयी इस ऐप से ग्राहकों को अपने जिओफोन पर एक बटन के एक क्लिक पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ई-वॉलेट्स, पीएनआर स्टेटस, ट्रेन की जानकारी, टाइमिंग, रूट, सीट की उपलब्धता और कई अन्य सेवाओं की जांच करके टिकट बुक करने और रद्द करने की सुविधा देगा।

    पहली बार, आईआरसीटीसी आरक्षित टिकट बुकिंग सेवा किसी भी जिओफोन पर नए जिओरेल ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।

    जिओरेल एप के बारे में अधिक जानकारी :

    जिओरेल एप जिओफोन में उपलब्ध जिओ एपस्टोर पर उपलब्ध है एवं यूजर्स को तत्काल टिकट भी बुक करने में मदद करती है। यदि यूजर का आईआरसीटीसी अकाउंट बना हुआ नहीं है तो इस एप की मदद से यह आसानी से किया जा सकता है। जिओरेल एप की सहायता से, उपयोगकर्ता ऐप के माध्यम से बुक किए गए टिकटों की PNR स्थिति की भी जांच कर सकते हैं।

    भविष्य में  ऐप की योजना पीएनआर स्टेटस चेंज अलर्ट, ट्रेन का पता लगाने और भविष्य में खाने के ऑर्डर जैसी बढ़ी हुई सेवाएं देने की भी है। लेकिन अभी इस एप के द्वारा सीमित सेवाएं ही दी जा रही हैं जोकि मुफ्त हैं और केवल जिओफोन के यूजर्स के लिए हैं। 

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *