हाल ही में हुई एक रिसर्च से सामने आई रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो दुनिया का दसवाँ सबसे बड़ा फोन ब्राण्ड बन गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने इन साल करीब 2 करोड़ 50 लाख से 3 करोड़ पचास लाख तक जियो फोनों की अनुमानित बिक्री की है।
यह रिसर्च रिपोर्ट डिजिटाइम रिसर्च ने जारी की है। मालूम हो कि रिलायंस जियो ने पिछले साल जुलाई में अपने जियो फोन को आमलोगों के सामने पेश किया था। इसी के साथ ही रिलायंस जियो वर्ष 2017 के अंत तक जियो फोन की करीब 1 करोड़ 80 लाख यूनिट बेंचने में सफल रहा था।
रिलायंस ने अपनी योजना के तहत इस जियो फोन को शर्तों के भीतर फ्री में बेंचने का निर्णय किया था। इसके बाद अभी हाल ही में जियो ने क्वेर्टी कीपैड से युक्त फोन भी लॉंच किया है।
जियो फोन में ‘काईओएस’ ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल होता है। रिलायंस ने हाल ही में ‘कायओएस’ में भी हिस्सेदारी खरीद ली है। रिसर्च के मुताबिक वर्ष 2019 के अंत तक यह ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया में कुल बाज़ार के 3 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लेगा।
गौरतलब है कि इस दौरान मार्केट शेयर के मामले में जियो ने वैश्विक बाज़ार पर एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है।