Mon. Dec 23rd, 2024
    रिलायंस जिओ नए ऑफर

    रिलायंस जिओ नें लम्बे समय से टेलिकॉम क्षेत्र में कोई बड़ी घोषणा नहीं की थी। अब अपनी दूसरी सालगिरह पर जिओ नें आकर्षक ऑफर निकाले हैं, जिससे अन्य कंपनियों के लिए चुनौतियाँ खड़ी हो गयी हैं।

    अपनी दूसरी सालगिरह के मौके पर जिओ नें अपने सबसे प्रसिद्ध 399 रुपए के प्लान में 100 रुपए की छूट देने की घोषणा की है।

    इस ऑफर के मुताबिक यदि आप माय जिओ एप से रिचार्ज करते हैं और फिर फोन पे के जरिये भुगतान करते हैं, तो आपको 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ऐसे में आपका कुल खर्चा सिर्फ 299 रुपए का ही होगा।

    इसके अलावा इस प्लान में आपको 84 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिल रहा है।

    जाहिर है इस रेंज में जिओ का 399 रुपए का ऑफर सबसे फायदेमंद था। अब इसमें भी कीमतों को कम करके जिओ नें बाकी कंपनियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इसका असर भारती एयरटेल और आईडिया के शेयर पर साफ़ दिखा।

    कल एयरटेल के शेयर में 1.3 फीसदी की कटौती हुई, जिसके बाद यह 375 पर पहुँच गया था। इसके अलावा आईडिया के शेयर में 3 फीसदी की कमी दिखी, जिसके बाद यह 46.25 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।

    जिओ नें हालाँकि 100 रुपए की छूट के पीछे समयसीमा भी निश्चित की है। इसके मुताबिक आपको यह रिचार्ज 21 सितम्बर से पहले करना होगा।

    हालाँकि कई लोगों का मानना है कि यदि जिओ को इस ऑफर के खरीददारों में वृद्धि दिखी, तो वह इस समयसीमा को बढ़ा भी सकता है।

    आपको बता दें कि पिछले एक साल में 399-499 की सीमा में जो प्लान हैं, वे ग्राहकों के बीच सबसे प्रसिद्ध रहे हैं। 399 रुपए में ही एयरटेल का एक प्लान है, जिसमें वह 70 दिनों के लिए रोजाना 1.4 जीबी डेटा ग्राहकों को दे रहा है। इसके अलावा एयरटेल के 448 रुपए के प्लान में आपको 82 दिनों के लिए रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलता है।

    टेलिकॉम जगत की वर्तमान स्थिति पर जे पी मॉर्गन नें टिपण्णी करते हुए कहा, “हालाँकि यह सही है कि हाल के समय में डेटा से ज्यादा लोगों का रुझान कंटेंट की ओर बढ़ रहा है, लेकिन फिर भी डेटा कीमतों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। जिओ नें 100 रुपए की छूट देकर ग्राहकों के लिए भला किया है। अब यह देखना है कि क्या यह ऑफर कुछ समय के लिए ही है, या फिर जिओ नें नयी लिमिट निश्चित कर ली है।”

    जाहिर है पिछले साल अपने जिओ दन दना दन ऑफर के खतम होनें के बाद जिओ नें अपनी कीमतों में वृद्धि की थी। इसके बाद हालाँकि दिसम्बर के महीनें में जिओ नें कीमतें कम कर दी थी। इसके अलावा जिओ नें अधिक डेटा भी देना शुरू कर दिया था।

    बाकी कंपनियों नें हालाँकि जिओ के प्लान की बराबरी कर ली थी, लेकिन जिओ इतने समय में काफी आगे निकल गया था।

    जिओ नें इसके बाद हाल ही में अपने पोस्टपेड प्लान की कीमतों में भी कटौती करने की बात कही थी। इसके अलावा जिओ नें गिगाफाइबर लांच करने की भी घोषणा कर डाली है।

    जिओ की इन लगातार घोषणाओं और नए ऑफर की वजह से कंपनी को यह फायदा जरूर मिलता है, कि यह हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय रहता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *