Sat. Jan 11th, 2025
    जिओ ओप्पो 100 जीबी डेटा ऑफर

    रिलायंस जिओ ने हाल ही में मोबाइल कंपनी ओप्पो के साथ साझेदारी कर ग्राहकों को 100 जीबी देता मुफ्त में देने की बात कही है।

    ‘अतिरिक्त डेटा ऑफर’ के तहत ओप्पो के ग्राहक 100 जीबी तक मुफ्त 4 जी डेटा पा सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 309 रूपए का जिओ का रिचार्ज करना होगा और हर रिचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा।

    हालाँकि एक बार में सिर्फ 10 जीबी डेटा मिलेगा और यह ऑफर आपको अगले 10 रिचार्ज पर हर बार मिलेगा। लेकिन इस ऑफर की समय सीमा 31 मार्च 2018 तक होगी। इसका मतलब, यदि आपके पास ओप्पो का स्मार्टफोन है, और आप रिलायंस जिओ के प्राइम सदस्य हैं, तो 31 मार्च 2018 तक 309 रूपए से ज्यादा के 10 रिचार्ज पर आपको प्रत्येक बार 10 जीबी डेटा मिलेगा।

    आपको बता दें कि 100 जीबी मुफ्त डेटा वाला ऑफर ओप्पो के कुछ चुनिंदा फोन पर ही उपलब्ध है। इसमें ओप्पो एफ3, ओप्पो एफ3 प्लस और ओप्पो एफ1 शामिल हैं।

    हालाँकि यदि आपके पास ये तीन फोन नहीं हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। ओप्पो के कुछ अन्य फोन के लिए जिओ ने 60 जीबी अतिरिक्त डेटा की घोषणा की है। इनमे ओप्पो एफ1 एस, ए33 एफ, ए37 एफ, ए37 एफडबलयु, ए 57 और ओप्पो ए 71 शामिल हैं।

    यदि आपके पास ऊपर बताये गए फोन में से कोई फोन है, तो आपको भी 309 से ज्यादा के जिओ रिचार्ज पर 10 जीबी डेटा मुफ्त मिल सकता है। लेकिन आपको यह ऑफर सिर्फ 6 बार रिचार्ज करने पर ही मिलेगा। यानी कुल अतिरिक्त डेटा 60 जीबी मिलेगा।

    ऑफर का लाभ कैसे उठायें ?

    जिओ ओप्पो ऑफर

    • सबसे पहले अपने ओप्पो फोन में माई जिओ ऐप खोलें और इसमें लॉगिन करें।
    • ‘माय वाउचर’ में जाकर ‘रीडीम’ पर क्लिक करें।
    • नीचे जाकर ‘रिचार्ज’ पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपका रिचार्ज पूरा हो जाएगा और आपको डेटा बैलेंस का मैसेज मिल जायेगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।