हाल ही में साल 2019 शुरू हुआ है। शीर्ष की सभी टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल, रिलायंस जिओ, वोडाफोन आदि ने अपने विभिन्न प्लानों में संशोधन किया है। कंपनियां अपने प्रस्तिस्पर्धियों से सस्ते एवं बेहतर प्लान लाकर ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है।
जिओ के बाजार में आने से हुई बड़ी हलचल :
भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में रिलायंस जियो की शुरुआत के बाद से, वोडाफोन और एयरटेल जैसे बड़े खिलाड़ियों का भी बाजार में टिकना मुश्किल हो रहा है। जिओ ने बाज़ार में आते ही कुछ महीने फ्री डाटा एवं कालिंग की सुविधा दी थी। इससे ग्राहक वोडाफोन एयरटेल को छोड़कर जिओ को चुना था। ज़्यादा ग्राहक न गंवाने के लिए दूसरी कंपनियों ने भी ये सुविधाएं देना शुरू की।
इससे कालिंग एवं डाटा की सुविधा पहले की तुलना में अत्यंत सस्ती एवं किफायती हो गयी है। अतः जिओ जैसे खिलाड़ी का बाजार में आने से ग्राहक को लाभ मिला है। प्रतिस्पर्धा के बढ़ने से एवं कीमतों में गिरावट आने से ग्राहकों के पास विकल्प हैं।
रिलायंस जिओ का 98 रूपए मूल्य का प्रीपेड प्लान :
रिलायंस जिओ का 98 रूपए वाला प्रीपेड प्लान इस सेगमेंट में सबसे सस्ता प्लान है क्योंकि यह कुल 2GB डेटा एवं अनलिमिटेड लोकल, राष्ट्रीय एवं एसटीडी कालिंग के साथ आता है। इसी के साथ आप पूरे 28 दिनों में कुल 300 फ्री एसएमएस भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को 28 दिनों की वैद्यता के साथ जिओ की विभिन्न एप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
वोडाफोन का 95 रूपए मूल्य का प्रीपेड प्लान :
वोडाफोन के इस ऑफर में हालांकि ग्राहकों को अनलिमिटेड कालिंग का लाभ नहीं मिलता है लेकिन इस ऑफर के साथ उन्हें 95 रूपए का फुल टोकटाइम मिलता है एवं इसके साथ पूरी वैद्यता अवधि के लिए 500 एमबी डाटा भी मिलता है। इस प्रीपेड प्लान की वैद्यता 28 दिन ही है लेकिन इस प्लान में जिओ की तरह अनलिमिटेड कालिंग या फ्री एसएमएस की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
एयरटेल का 98 रूपए एवं 95 रूपए मूल्य के प्रीपेड प्लान :
भारती एयरटेल इस सेगमेंट में एक नहीं बाकि दो प्रीपेड प्लान पेश कर रही है। इसमें जहां एक प्लान का शुल्क 95 रूपए है वहीँ दुसरे प्लान का शुल्क 98 रूपए है।
एयरटेल के 98 रूपए के प्रीपेड प्लान की जानकारी :
एयरटेल के इस विशेष प्रीपेड प्लान एक अंतर्गत ग्राहकों को 28 दिन की वैद्यता के लिए कुल 3 GB डाटा मिलता है एवं हालांकि इस प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा नहीं मिलती है।
एयरटेल के 95 रूपए के प्रीपेड प्लान की जानकारी :
इस प्लान के अंतर्गत एयरटेल ग्राहकों को हालांकि फुल टोकटाइम एवं पूरी वैद्यता अवधि के लिए 500 MB डाटा देता है लेकिन इसमें ग्राहकों को जिओ की तरह अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा नहीं मिल रही है। इस प्लान की वैद्यता भी पिछले प्लान की तरह 28 दिन है।