रिलायंस कंपनी की आज सालाना बैठक संपन्न हुई है। बैठक में जिओ ने जिओ फोन रिलीज़ करते हुए फिर से सभी का दिल जीत लिया है। इस खबर के आने से शेयर बाजार में रिलायंस के शेयर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कंपनी के शेयर ने 9 साल में सबसे बड़ी ऊंचाई को छुहा है।
कंपनी का शेयर चार प्रतिशत बढ़कर 1590 पर पहुँच गया है। इसके चलते निफ़्टी और सेंसेक्स में भी तेजी देखने को मिली है। निफ़्टी जहाँ 9900 के पार पहुँच गया है, सेंसेक्स 32045 के स्तर पर है। पिछले एक साल में रिलायंस के शेयर ने शेयर धारकों को मालामाल कर दिया है। शेयर पिछले एक साल में 55 प्रतिशत बढ़ चूका है।
इसके साथ ही बाजार में रिलायंस के शेयर का टारगेट भी बढ़ गया है। जहाँ पहले शेयर का टारगेट 1590 बताया जा रहा था, अब यही बढ़कर 1750 हो गया है।