Wed. Sep 10th, 2025

दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग्स रिफ्रेश होने के लिए ब्रेक पर चले गए हैं। बिलिंग्स ने कहा है कि वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में भी नहीं खेलेंगे और अपना ध्यान आगामी घरेलू सीजन के लिए केंट के लिए बेहतर प्रदर्शन करने पर लगाएंगे।

बिलिंग्स ने ट्वीट करते हुए इंग्लिश टीम को आगामी सीरीज के लिए शुभकामाएं दीं।

बिलिंग्स ने लिखा, “सफेद गेंद के साथ हमारी टीम में काफी गहराई है। मैं दक्षिण अफ्रीका नहीं जाने को लेकर निराश हूं लेकिन मैं आने वाले समय में सभी फॉरमेंट्स मे बेहतर प्रदर्शन के लिए मेहनत करुं गा। सभी साथियों को शुभकामनाएं।”

बिंलिंग्स ने आगे लिखा, “व्यक्तिगत तौर पर मैंने इस साल सर्दियों में किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेलने का मन बनाया है। मैं रिफ्रेश होकर केंट के लिए खेलना चाहता हूं। मैं खुशनसीब हूं कि बीते कुछ सालों में मुझे इंग्लैंड के लिए खेलने का मका मिला है।”

इंग्लिश टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *