Mon. Dec 23rd, 2024
    ritu shivpuri

    मुंबई, 26 अप्रैल| अभिनेत्री रितु शिवपुरी की एंट्री हाल ही में अलौकिक कार्यक्रम ‘नजर’ में हुई।

    कार्यक्रम में एक कैमियो चरित्र में अभिनय करने के लिए उन्हें चुना गया है।

    रितु ने एक बयान में कहा, “मैं एक अलौकिक किरदार कोहरा को निभा रही हूं, जो अंश (अभिनेता हर्ष राजपूत) की बहन और नेहा (अभिनेत्री रेशम पी एस) की सास है।”

    वह आगे कहती हैं, “कोहरा के आने से राठौड़ परिवार की जिंदगी में कई अपत्याशित मोड़ आएंगे। चूंकि इससे पहले मैने कभी किसी अलौकिक किरदार को नहीं निभाया है, इसलिए कोहरा के चरित्र में अभिनय करने के लिए काफी रोमांचित हूं और चरित्र की विशिष्टताओं को बाहर लाऊंगी।”

    रितु शिवपुरी साल 1993 में आई मशहूर फिल्म ‘आंखें’ में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। वह ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ’24’ जैसे कार्यक्रमों में भी नजर आ चुकी हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *