टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने रिटायरमेंट लेने का निर्णय लिया है। गुरूवार को एक प्रेस मीटिंग के दौरान नेहरा ने कहा कि यह मेरा खुद का निर्णय है, 1 नवम्बर को होने वाला मैच उनके लिये आखिरी मैच होगा। आगे नेहरा ने कहा कि अपने घर में खेलते हुए रिटायर होने से बड़ी चीज़ कुछ नहीं है।
It's my own decision. Match on Nov 1 is in Delhi. There's no bigger thing than to retire in your home town: Ashish Nehra on his retirement pic.twitter.com/cPoMRGD0hP
— ANI (@ANI) October 12, 2017
आशीष नेहरा के ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हुए दोनों मैचों में नहीं खेले जाने पर उनके रिटायरमेंट की अटकले लगायी जा रही थी वही अब आशीष नेहरा ने खुद सामने आकर बयान दिया है। वह नवम्बर में होने वाले टी-20 मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेंगे।
आशीष ने टीम में नहीं खेलने की बात को लेकर बताया कि जब मेरा टीम में चयन हुआ तब में विराट और कोच के पास गया और कहा कि मुझे लगता है भुवी और बुमराह अच्छा कर रहे है, मेरे जाने के लिए ये सबसे अच्छा वक़्त है।
आशीष को आईपीएल में खेलने को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि अगर मैंने कुछ निर्णय लिया है तो उसमे पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता है, अगर मैंने संन्यास लिया है तो में आईपीएल भी नहीं खेलूंगा।
If I have decided something, there is no going back. If I retire, I won't even play the IPL: Ashish Nehra pic.twitter.com/b1k9dMdjOs
— ANI (@ANI) October 12, 2017
आशीष नेहरा ने अपने संन्यास का कारण अपने शरीर को बताया है और कहा है कि मैं सिर्फ एक चीज़ से खुश नहीं हु वह मेरा शरीर है, में कुछ साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं परन्तु 38-39 साल के तेज गेंदबाज के लिए आसान नहीं है, खासकर कि मेरे शरीर का ख्याल रखते हुए। फिर भी में मेरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की सोचता हूं।
आगे आशीष नेहरा ने कहा कि मैं जब अभी उठता हूँ खासकर कि दिल्ली की सर्दी मेरे घुटने बहुत पीड़ा देते है। करीब डेढ़ घंटे तक मुझे अपने बिस्तर से उठने में तकलीफ होती है।