Tue. Jan 21st, 2025

    साल 1994 में आई फिल्म ‘हमसे है मुकाबला’ में प्रभु देवा पर फिल्माया गया गाना ‘मुकाबला’ उस दौरान सुपरहिट रहा था। सालों बाद आज भी दर्शकों के दिलों में यह गाना ताजा है। अभिनेता-निर्देशक प्रभु देवा ने आगामी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में अपने इसी गाने को एक नए रूप में प्रस्तुत किया है। युवा कोरियोग्राफर राहुल शेट्टी का इस बारे में कहना है कि उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने खुद प्रभु देवा के लिए इस गीत को कोरियोग्राफ किया है।

    ‘रेस 3’, ‘बागी 2’, ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्मों को कोरियोग्राफ कर चुके राहुल ने कहा, “यह दूसरी बार है जब मैं प्रभु सर के लिए कोरियोग्राफ कर रहा हूं। इससे पहले मैंने ‘एबीसीडी 2’ में ‘हैप्पी आवर’ गाने को कोरियोग्राफ किया है। प्रभु सर के साथ काम करना एक ऐसा क्षण है जिसे जिंदगी भर याद किया जाना चाहिए और मुझे तो अभी तक यकीन नहीं हो पा रहा है कि मैंने वाकई में मशहूर गीत ‘मुकाबला’ को उनके लिए कोरियोग्राफ किया है।”

    राहुल ने आगे कहा, “आपको ऐसा हर रोज करने को नहीं मिलता और ऐसा कर पाने के चलते मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं।”

    ‘मुकाबला’ के इस नए संस्करण में फिल्म के प्रमुख सितारें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *