Wed. Jan 22nd, 2025
    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

    गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल मोदी पर इल्जाम लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। नोटबंदी, जीएसटी, कालाधन और भ्रष्टाचार के तमाम इल्जामों के बाद उन्होने मोदी पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होने कहा है कि मोदी अपनी पार्टी और पार्टी के नेताओं को बचाने के लिए आंखों पर पर्दा डाल लेते है।

    राहुल गांधी का इशारा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की तरफ था उन्होने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि ”चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना। डरे-डरे से साहेब नजर आते हैं। शाह-जादा और राफेल के सवालों पर जाने क्यों इनके होंठ सिल जाते हैं।”

    गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी पिछले कई दिनों से विवादों में है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद तथा अपने पिता अमित शाह को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनकी कंपनी टेम्पल इन्टरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड का टर्नओवर साल 2015-16 में 16 हजार गुना बढ़ गया था।

    सबसे बड़ी बात यह कि इससे पहले इस कंपनी का टर्नओवर न के बराबर था जय की कंपनी के टर्नओवर में उछाल की वजह 15.78 करोड़ रुपये का अनसेक्योर्ड लोन बताया जा रहा है यह लोन सारे विवाद की जड़ है ध्यान देने वाली बात है कि जिस वक्त कंपनी को 15.78 करोड़ का लोन मिला मिला था उस साल कंपनी की कुल आय मात्र 7 करोड़ रुपये ही थी।