Thu. Jan 23rd, 2025
    राहुल बनाम मोदी

    गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल मोदी पर लगातार कोई न कोई करारा प्रहार कर रहे है। समय का सदुपयोग किसे कहते है, यह शायद राहुल ने सिख लिया है। वो इल्जामों और आरोपों को लगाने के लिए स्थान और वक्त कि प्रवाह नहीं कर रहे है बल्कि ट्वीटर और सोशल मीडिया को हथियार बना रहे है।

    राहुल मोदी और और बीजेपी पर ट्वीटर के माध्यम से आरोपों और सवालों की वर्षा कर रहे है। गुजरात को ब्रैंड बना कर लोकसभा चुनाव जीतने वाली पार्टी को कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुजरात को लेकर ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। राहुल लगातार गुजरात की कोई ना कोई कमी गिना कर बीजेपी को चुनावी हथोड़ा मार रहे है। उनके हथोड़े की आवाज मीडिया में जोर शोर से सुनाई दे रही है।

    गुजरात विधानसभा चुनाव अब एक तरफा चुनाव नहीं रह गया है। राहुल की मदद से सभी विपक्षी पार्टिया बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का स्वप्न देख रही है। राहुल को सभी सेक्युलर पार्टियों का सहयोग प्राप्त है। कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के बाद अब राहुल ने बीजेपी को शिक्षा के मुद्दे पर घेरा है। उन्होने सरकार से सवाल किया है कि “22 सालों तक गुजरात पर भाजपा का राज होने के बावजूद इस क्षेत्र कि शिक्षा वयस्था इतनी दयनीय क्यों है”

    अपने ट्वीट में राहुल ने शायराना अंदाज में बीजेपी पर शिक्षा का वय्पारीकरण करने का आरोप लगाया है। राहुल ने ट्वीट किया है कि “22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब, प्रधानमंत्रीजी- चौथा सवाल, सरकारी स्कूल-कॉलेज की कीमत पर, किया शिक्षा का व्यापार, महँगी फ़ीस से पड़ी हर छात्र पर मार, नई इंडिया का सपना कैसे होगा साकार? सरकारी शिक्षा पर खर्च में गुजरात देश में 26वें स्थान पर क्यों? युवाओं ने क्या गलती की है?”

    शिक्षा पर किया गया राहुल का यह सवाल बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है क्यूंकि ऊंची विकास दर होने के बावजूद भी गुजरात की शिक्षा वयवस्था बाकि कई राज्यों से पीछे है। वैसे इस ट्वीट पर राहुल को लोगों ने ही निशाने पर ले लिया है। कोई यूपी में हुए हार पर राहुल की हंसी उड़ा रहा है कोई राहुल से कांग्रेस शाषित प्रदेशों में शिक्षा का हाल जानना चाहता है।

    इस चुनाव में राहुल ट्वीटर का जमकर प्रयोग कर रहे है। वो हर घटना को ट्वीटर पर शेयर कर रहे है। इस से पहले उन्होने मोदी को बिजली के मामले आरोपों के कटघरे में खड़ा किया था।