Mon. Dec 23rd, 2024
    राहुल गाँधी मोदी

    राहुल गाँधी भले ही गुजरात में चुनाव हार गए हो लेकिन अभी भी वो बीजेपी समेत मोदी पर अटैक करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि यह पार्टी पूरी तरह से झूठों की पार्टी है जिसकी सभी बाते हवाहवाई है। इस मसले पर उन्होंने एक ट्वीट भी किया।

    अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “अगर बीजेपी पार्टी कोई फिल्म की सीरीज बनाए तो उसका नाम ‘लाइ हार्ड’ होगा”

    राहुल का यह राजनीतिक वार हॉलीवुड की एक फिल्म के नाम से लिया गया है। राहुल ने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि बीजेपी वाले कितना झूठ बोलते है और बीजेपी झूठ बोलती है।

    राहुल ने मोदी मॉडल को भी झूठा और नकली बताया इस मामले में उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “मोदीजी का जो मॉडल है, उसे गुजरात के लोग नहीं मानते, वो अंदर से खोखला है। मोदीजी की क्रेडिबिलिटी पर बहुत बड़ा सवाल उठ गया है। वो जो कह रहे हैं, उनका संगठन उसे रिपीट कर रहा है, लेकिन देश उसको सुन नहीं रहा”

    ट्वीट का मिला जवाब

    राहुल के ट्वीट करते ही देश भर से प्रतिक्रियाए आने लगी। लोगों ने तुरंत इस पोस्ट पर अपने विचार रखने शुरू कर दिए। इस ट्वीट के जवाब में बीजेपी राजनेता ने हमला किया।

    जीवीएल नरसिम्हा राव ने अपने ही अंदाज में राहुल को निशाने पर लेते हुए लिखा कि “राहुलजी, क्या आप केवल इस निम्न स्तर की राजनीतिक बहस में सक्षम हैं? क्या आप चुनावों में सफल होने के लिए ऐसी सस्ती टिप्पणियां करेंगे? जो कुछ भी आप कर सकते हैं, कर दो. लेकिन, “सत्ता ना मिलेगी दुबारा”, क्योंकि लोग @INCIndia का असली भ्रष्ट चेहरा जानते हैं!!’

    दरअसल नरसिम्हा राव का जवाबी हमला ‘सत्ता ना मिलेगी दुबारा’ बॉलीवुड फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दुबारा पर आधारित था। अपने मीटिंग में राहुल ने कहा कि बीजेपी की बुनियाद ही झूठ पर टिकी हुई है। कालाधन, जीएसटी, नोटबंदी समेत सभी फैसले पूरी तरह से झूठ पर टिके हुए है। उन्होंने अमित शाह के बेटे के मामले में भी बीजेपी पार्टी को घेरा।

    चुनावी हारों की समीक्षा करने सोमनाथ पहुँच चुके है राहुल

    राहुल गाँधी पहुंचे सोमनाथ
    राहुल गाँधी पहुंचे सोमनाथ

    राहुल गांधी आज चुनावी हारों की समीक्षा करने सोमनाथ पहुँच चुके है। कांग्रेस अध्यक्ष आज चिंतन शिविर में हिस्सा लेंगे और चुनाव में अपनी हार पर चिंतन करेंगे। सूत्रों के मुताबित आज राहुल पार्टी नेताओं से भविष्य की रणनीति पर चर्चा कर सकते है वैसे बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल आज पहली बार गुजरात में है।

    असदुद्दीन ओवैसी ने किया राहुल का विरोध

    अपनी यात्रा से पहले ही राहुल विरोध का हिस्सा बन चुके है। कई लोगों ने राहुल का विरोध करना शुरू कर दिया है जिनमे से ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी प्रमुख है।

     असदुद्दीन बनाम
    राहुल बनाम असदुद्दीन

    असदुद्दीन ने राहुल की मंदिर यात्रा को धार्मिक कार्ड बताते हुए हमला किया है कि राहुल गुजरात में सिर्फ मंदिरों में ही क्यों जा रहे है? किसी दरगाह या मस्जिद में क्यों नहीं जा रहे है? असदुद्दीन ने आरोप लगाया कि गुजरात में सभी पार्टियां मुसलमानों की अनदेखी कर रही है।