राहुल गाँधी भले ही गुजरात में चुनाव हार गए हो लेकिन अभी भी वो बीजेपी समेत मोदी पर अटैक करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि यह पार्टी पूरी तरह से झूठों की पार्टी है जिसकी सभी बाते हवाहवाई है। इस मसले पर उन्होंने एक ट्वीट भी किया।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “अगर बीजेपी पार्टी कोई फिल्म की सीरीज बनाए तो उसका नाम ‘लाइ हार्ड’ होगा”
If BJP had a film franchise it would be called Lie Hard #BJPLieHard #BJPLies #HowManyBJPLies
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 23, 2017
राहुल का यह राजनीतिक वार हॉलीवुड की एक फिल्म के नाम से लिया गया है। राहुल ने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि बीजेपी वाले कितना झूठ बोलते है और बीजेपी झूठ बोलती है।
राहुल ने मोदी मॉडल को भी झूठा और नकली बताया इस मामले में उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “मोदीजी का जो मॉडल है, उसे गुजरात के लोग नहीं मानते, वो अंदर से खोखला है। मोदीजी की क्रेडिबिलिटी पर बहुत बड़ा सवाल उठ गया है। वो जो कह रहे हैं, उनका संगठन उसे रिपीट कर रहा है, लेकिन देश उसको सुन नहीं रहा”
मोदीजी का जो मॉडल है, उसे गुजरात के लोग नहीं मानते, वो अंदर से खोखला है। मोदीजी की credibility पर बहुत बड़ा सवाल उठ गया है। वो जो कह रहे हैं, उनका संगठन उसे repeat कर रहा है, लेकिन देश उसको सुन नहीं रहा। https://t.co/VcuBlIYZeM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 19, 2017
ट्वीट का मिला जवाब
राहुल के ट्वीट करते ही देश भर से प्रतिक्रियाए आने लगी। लोगों ने तुरंत इस पोस्ट पर अपने विचार रखने शुरू कर दिए। इस ट्वीट के जवाब में बीजेपी राजनेता ने हमला किया।
जीवीएल नरसिम्हा राव ने अपने ही अंदाज में राहुल को निशाने पर लेते हुए लिखा कि “राहुलजी, क्या आप केवल इस निम्न स्तर की राजनीतिक बहस में सक्षम हैं? क्या आप चुनावों में सफल होने के लिए ऐसी सस्ती टिप्पणियां करेंगे? जो कुछ भी आप कर सकते हैं, कर दो. लेकिन, “सत्ता ना मिलेगी दुबारा”, क्योंकि लोग @INCIndia का असली भ्रष्ट चेहरा जानते हैं!!’
राहुलजी, क्या आप केवल इस निम्न स्तर की राजनीतिक बहस में सक्षम हैं? क्या आप चुनावों में सफल होने के लिए ऐसी सस्ती टिप्पणियां करेंगे? जो कुछ भी आप कर सकते हैं,
कर दो. लेकिन, "सत्ता ना मिलेगी दुबारा", क्योंकि लोग @INCIndia का असली भ्रष्ट चेहरा जानते हैं !! https://t.co/u5B7AH0EiN— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) December 23, 2017
दरअसल नरसिम्हा राव का जवाबी हमला ‘सत्ता ना मिलेगी दुबारा’ बॉलीवुड फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दुबारा पर आधारित था। अपने मीटिंग में राहुल ने कहा कि बीजेपी की बुनियाद ही झूठ पर टिकी हुई है। कालाधन, जीएसटी, नोटबंदी समेत सभी फैसले पूरी तरह से झूठ पर टिके हुए है। उन्होंने अमित शाह के बेटे के मामले में भी बीजेपी पार्टी को घेरा।
चुनावी हारों की समीक्षा करने सोमनाथ पहुँच चुके है राहुल
राहुल गांधी आज चुनावी हारों की समीक्षा करने सोमनाथ पहुँच चुके है। कांग्रेस अध्यक्ष आज चिंतन शिविर में हिस्सा लेंगे और चुनाव में अपनी हार पर चिंतन करेंगे। सूत्रों के मुताबित आज राहुल पार्टी नेताओं से भविष्य की रणनीति पर चर्चा कर सकते है वैसे बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल आज पहली बार गुजरात में है।
असदुद्दीन ओवैसी ने किया राहुल का विरोध
अपनी यात्रा से पहले ही राहुल विरोध का हिस्सा बन चुके है। कई लोगों ने राहुल का विरोध करना शुरू कर दिया है जिनमे से ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी प्रमुख है।
असदुद्दीन ने राहुल की मंदिर यात्रा को धार्मिक कार्ड बताते हुए हमला किया है कि राहुल गुजरात में सिर्फ मंदिरों में ही क्यों जा रहे है? किसी दरगाह या मस्जिद में क्यों नहीं जा रहे है? असदुद्दीन ने आरोप लगाया कि गुजरात में सभी पार्टियां मुसलमानों की अनदेखी कर रही है।