Tue. Nov 5th, 2024
    अहमद पटेल कांग्रेस राहुल गाँधी

    गुजरात चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बीजेपी का विजय रथ रोक सकने का विश्वास पैदा कर दिया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का कहना है कि इस विश्वास के चलते 2019 मे पार्टी राहुल गांधी की अध्यक्षता में एक बड़ी जीत दर्ज करेगी।

    उन्होंने आगे कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहक्षेत्र में कांग्रेस की नैतिक जीत हुई है, क्योंकि जो बीजेपी 150 सीट लेने का दावा कर रही थी, वह 100 में सिमट गई। मोदी ने ढेरों सभाए की, यहा तक कि पाकिस्तान के मुद्दे को भी चुनाव में घसीटा, लेकिन वे वोटरों का ध्रुवीकरण नही कर पाये।”

    उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे, 2019 चुनाव में कांग्रेस के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे।

    68 वर्षिय पटेल ने कहा कि, “जिस प्रकार राहुल गांधी ने गुजरात में चुनाव प्रचार किया, वह अनुकरणीय है। जिस प्रकार उन्होंने लोंगों को अपनी सभाओं की ओर आकर्षित किया, उसने हमें बहुत आत्मविश्वास प्रदान किया, जिसने हमें सीटे जीतने में मदद की।

    पटेल ने दावा किया कि, “पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 115 सीटें मिली थी, और इस बार 99, उनका आंकड़ा घटा है। हमारी सीटों में बढ़ोतरी हुई है और हम अगले चुनावों में और अच्छा प्रदर्शन करेंगें।”

    उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी की जीत ‘साम-दाम-दंड-भेद’ नीति पर आधारित थी। इसके बिना वह जीत नही पाते। राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद, नई टीम के गठन पर पटेल का कहना था कि “राहुल गांधी वरिष्ट और युवा दोनों को साथ लेकर चलते है।”

    2019 चुनाव में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने बताया कि वह सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ समविचार वाली पार्टियों से गठबंधन पर विचार कर सकते है।

    बीजेपी के मुस्लिम महिला और मेहरम पर उनका कहना था कि ये बीजेपी नही सउदी अरब के नियमों में परिवर्तन से हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि, तीन तलाक पर कांग्रेस चाहती है कि इसके लिए एक कमेटी का गठन हो जो इसमें जरूरी संशोधन करे। संसद में हंगामे पर उनका मानना था कि कांग्रेस सिर्फ सही मुद्दो को उठा रही है ना कि हंगामा कर रही है।