Wed. Jan 22nd, 2025
    rahul gandhi and randeep surjewala

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर गुजरात कोर्ट ने आपराधिक मानहानि के आरोप में सम्मन जारी किया हैं। यह सम्मन अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कॉपेराटिव बैंक द्वारा भेजा गया हैं जिसके भाजपा अध्यक्ष अमित शाह निर्देशक हैं।

    अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट कॉपेराटिव बैंक और चयरमैंन अजय पटेल राहुल गांधी और सुरजेवाला के बैंक पर टिप्पणी करने के आरोप में आपराधिक मानहानि का केस दर्ज किया हैं। जो बैंक पर नोटबंदी पर के संबंध दायर आरटीआई पर थी।

    बीते, साल 22 जून को एक पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला आरटीआई के बयान दावा किया था कि बैंकों ने नोटबंदी के दौरान पांच दिनों के अंदर रद्दी नोटों जिनकी किमत 745.58 करोड़ रुपय थी उनका आदान प्रदान किया था। उन्होंने यह भी दावा किया एडीसीबी के चयरमैंन पटेल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबी हैं और वह बैंक के बैंक के निर्देशक भी हैं।

    उन्होंने जाच की मांग की और कहा कि आरटीआई की इस रिपोर्ट में नोटबंदी के दौरान हुए कालेधन को सफेदधन में बदलने की कोशिश को उजागर किया गया हैं।

    बतादें, 8 नवंबर 2016 को देश के प्रधानमंत्री मोदी ने आधी रात से 500 और 1000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *