नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से यहां उनके आवास पर मुलाकात की।
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और कर्नाटक के मुख्यमंत्री व जनता दल-सेक्युलर के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेता से मुलाकात की और उन्हें पार्टी प्रमुख का पद नहीं छोड़ने के लिए कहा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की है।