Wed. Jan 22nd, 2025
    सचिन पायलट कांग्रेस राजस्थान

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,” 2019 लोकसभा चुनाव में सिर्फ राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरा सकते हैं। राहुल जी के केंद्र सरकार की नाकामयाबीयों पर लगातार वार से विपक्ष को मजबूती मिली है।”

    राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष,सचिन पायलट ने बताया कि, बीजेपी जवाब देने से कतराती रही है लेकिन राहुल गांधी ने सरकार को मजबूर कर दिया है कि, वह जबावदेही के लिए राजी हो तथा अपनी जिम्मेदारी को समझे।

    2019 चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व की बात इस तथ्य से भी प्रमाणित होती है कि, सोनिया गांधी ने अपने ज्ञापन में कहा था कि, राहुल गांधी मेरे भी ‘बाॅस’ हैं और पार्टी के सांसदों को उनके साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए।

    कांग्रेस सुप्रीमो के बीजेपी पर तीखे हमले और केंद्र शासित बीजेपी से जवाब मंगने के तेवर ने कई बीजेपी-विरूद्ध और विपक्षी दलों को कांग्रेस की तरफ आकर्षित किया है। राहुल के इस तेवर से विपक्ष को काफी मजबूती और आत्मविश्वास मिला है।