Sat. Nov 23rd, 2024
    Rahul gandhi

    रीवा, 3 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां कहा है कि कांग्रेस की न्याय योजना देश की अर्थव्यवस्था को सुधारेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना अर्थव्यवस्था के इंजन के लिए पेट्रोल और डीजल के सामान होगी, जिसके डालते ही इंजन चल पड़ेगा।

    राहुल गांधी ने रीवा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “नोटबंदी और गब्बर िंसह टैक्स (जीएसटी) के कारण रीवा जिले में 12 हजार छोटे व्यापार बंद हुए। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने आपकी जेब से पैसा निकाला। तब अर्थव्यवस्था सामान्य तौर पर चल रही थी, दुकानें चल रही थीं, कारोबार चल रहा था। मोदी सत्ता में आए और उन्होंने देश की गरीब, आम जनता की जेब से पैसा निकालकर उद्योगपतियों को दे दिया।”

    नोटबंदी के दौरान किए गए वादों का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, “नोटबंदी के समय कहा गया था कि काले धन के खिलाफ लड़ाई है, आप को लाइन में लगा दिया, उसके बाद पता चला कि नीरव मोदी को 35 हजार करोड़ रुपये दे दिए, विजय माल्या 10 हजार करोड़ रुपये दे दिए। नोटबंदी से जनता की जेब से पैसा निकलते ही उसके पास पैसा नहीं बचा, माल खरीदना बंद हो गया। इसका नुकसान व्यापारियों को हुआ। दुकानें बंद हुईं, फैक्टरी बंद हुई और उसके बाद युवाओं को नौकरी से निकाला गया। आज देश में 24 घंटे में 27 हजार युवा रोजगार खो रहे हैं।”

    गांधी ने आरोप लगाया, “मोदी ने पांच साल अन्याय की सरकार चलाई और कांग्रेस न्याय की सरकार चलाना चाहती है। इसीलिए न्याय योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत हिंदुस्तान के सबसे गरीब लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसा डाला जाएगा। 72 हजार रुपये साल के तीन लाख 60 हजार रुपये पांच सालों में। इस योजना से देश के पांच करोड़ परिवारों के 25 करोड़ लोगों को लाभ होगा।”

    उन्होंने आगे कहा, “न्याय योजना से देश के छोटे और मध्यम व्यापार करने वाले व्यापारियों को भी लाभ होगा। लाखों करोड़ रुपये सबसे गरीब परिवारों के खातों में जैसे ही जाएगा, वैसे ही खरीददारी शुरू होगी। यह खरीदी दुकानों से होगी, जैसे ही माल बिकना शुरू होगा फैक्टरी चालू होगी। उसके बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस योजना का मकसद गरीबों की मदद तो है ही, साथ में देश की अर्थव्यवस्था को सुधारना भी है।”

    उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “किसी भी गाड़ी को बिना डीजल, पेट्रोल के स्टार्ट नहीं किया जा सकता। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी, जीएसटी लगाकर हिंदुस्तान के इंजिन से डीजल निकाल लिया। बिना पैसे के अर्थव्यवस्था नहीं चल सकती, नोटबंदी और जीएसटी से पूरा पैसा निकाल लिया। कांग्रेस की न्याय योजना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को चालू करने का पहला कदम होगी। इससे सिर्फ गरीब नहीं, बल्कि व्यापारियों, युवाओं और किसानों को भी फायदा होगा।”

    न्याय योजना का ब्यौरा देते हुए गांधी ने कहा, “जिस भी व्यक्ति की आमदनी 12 हजार रुपये माह से कम है, उसके खाते में इस योजना की राशि तब तक जाएगी, जब तक उसकी आमदनी 12 हजार रुपये प्रति माह नहीं हो जाती।”

    गांधी ने चौकीदार शब्द को लेकर चुटकी ली और कहा, “जब भी चौकीदार बोलिए, जनता कहती है चोर है। अब चुनाव आयोग कह रहा है कि चौकीदार शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकते, चौकीदार नहीं कह सकते। जब आप (गांधी) चौकीदार कहते हैं तो जनता कहती है चोर है। इसमें मेरी क्या गलती। मैं तो सिर्फ चौकीदार शब्द का इस्तेमाल करता हूं। अब नरेंद्र मोदी भी झिझककर चौकीदार शब्द नहीं बोलते। मोदी को लगता है कि अगर उन्होंने चौकीदार बोला तो दूसरी तरफ से भाजपा के लोग कहीं ये न कह दें कि चोर है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *