Sat. Nov 23rd, 2024
    narendr modi and rahul gandhi

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने भाषणों में ‘भारत माता की जय के नारे’ लगाने के बजाये अनिल अम्बानी का जयकारा लगाना चाहिए। इस पर प्रधानमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गाँधी कौन होते हैं ‘फतवा’ जारी करने वाले।

    राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘अनिल अम्बानी की जय’, ‘नीरव मोदी की जय’ का नारा लगाना चाहिए जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सभा में लाखों लोगों के सामने 10 बार ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया।

    ये पढ़ें: ओपिनियन पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा तो राजस्थान में कांग्रेस की सरकार

    राजस्थान में 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँच चुका है। इसी दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने हर भाषण में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हैं लेकिन उद्द्योगपति अनिल अम्बानी के लिए काम करते हैं।

    राहुल गाँधी राजस्थान के अलवर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा “अपने हर रैली में वो (मोदी) कहते हैं भारत माता की जय लेकिन काम वो अनिल अम्बानी के लिए करते हैं। उन्हें अपनी रैली को ‘अनिल अम्बानी की जय’, ‘नीरव मोदी की जय’, ‘मेहुल चौकसी की जय’ के नारे के साथ शुरू करना चाहिए।”

    ये पढ़ें: हमने राजस्थान के लिए काम किया है और इसे यूँ ही नकारा नहीं जा सकता: वसुंधरा राजे सिंधिया

    ‘भारत माता’ शब्द की व्याख्या करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि इसका मतलब होता है पूरा देश, किसान, करोड़ों युवाओं की भावनाएं, मजदूर, महिलायें।

    उन्होंने कहा “अगर आप भारत माता के बारे में बात करते हैं तो किसानो को कैसे भूल सकते हैं?” उन्होंने कहा किसानो पर 3.5 लाख करोड़ का कर्ज है लेकिन मोदी सरकार ने एक पैसा भी किसानो का कर्ज माफ़ नहीं किया।

    सीकर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के वार पर जोरदार पलटवार किया।

    उन्होंने कहा “कांग्रेस में एक ‘नामदार‘ है। वो नामदार  ‘फतवा‘ जारी करता है कि मोदी को ‘भारत माता की जय’ का नारा नहीं लगाना चाहिए। लेकिन आज मैं लाखों लोगों के सामने इस फतवा  को नकारता हूँ और 10 बार ‘भारत माता की जय’ का नारा लगता हूँ।”

    उन्होंने आगे कहा ‘आपको (राहुल) शर्म आनी चाहिए। स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत माता का जयकार करते हुए अपनी कुर्बानियां दी। हमारे सैनिकों ने ‘भारत माता की जय’ कहते हुए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। आपने भारत माता का अपमान किया है।”

    प्रधानमंत्री ने किसानों के मुद्दे पर राहुल गाँधी को आड़े हाथो लिया और खूब हमले किये। हनुमानगढ़ की एक अन्य रैली में उन्होंने कहा कि ‘नामदार’ को हरी मिर्च और लाल मिर्च का फर्क नहीं पता।

    “अगर आप उन्हें बताएँगे कि किसानो को हरी मिर्च की तुलना में लाल मिर्च के लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं तो वो कहेंगे किसानो को लाल मिर्च उगाना चाहिए।” उन्होंने किसानों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *