गुजरात विधानसभा चुनाव का सियासी मेला अब खत्म हो चुका है। लेकिन गुजरात चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी को बढ़त के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले शुरू कर दिए हैं। गुजरात चुनाव पर बीजेपी नेता सुब्रमणयम स्वामी ने कहा है कि हमें मालूम था कि हम जीत रहे है। स्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 22 साल बाद भी गुजरात में सत्ता विरोधी नहीं होना सबसे बड़ी जीत है।
स्वामी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राम मंदिर का विरोध करना उनकी सबसे बड़ी गलती है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी का मंदिर जाना सिनेमा देखने जैसा है। कोई भी मंदिर जाए और वोट मिल जाए, ऐसा नहीं मुमकिन है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात में कांग्रेस की चढ़ाई को थामने में सफल रही है। बीजेपी अपने इस मजबूत गढ़ में सफलता पाती दिख रही है। इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया एग्जिट पोल के नतीजे ऐसे ही संकेत दे रहे है।
गुजरात चुनाव के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 से 113 सीटें मिलने का अनुमान है। लेकिन कांग्रेस के गठबंधन करने के बावजूद भी पार्टी 68 से 82 सीटों पर ही सिमित दिख रही है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस का गठबंधन भी उसके लिए असमर्थ साबित हुआ।
वहीं भाजपा को भी थोड़ा नुक्सान हुआ है, 2012 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार बीजेपी का वोटिंग % 1 प्रतिशत गिरा है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 48% वोट मिले थे, लेकिन इस बार 47% ही वोट मिले हैं।
भले ही कांग्रेस को एग्जिट पोल में पीछे दिखाया जा रहा है। लेकिन गुजरात चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत इस बार 3% बढ़ता दिख रहा है। 2012 गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र 39% ही वोट मिले थे लेकिन इस बार चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 3 फीसदी बढ़ कर 42% हो गया है। आपको बता दे कि इस बार गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने कड़ी मेहनत करने के बावजूद सरकार बनाए में असमर्थ दिख रही है।