राहुल गाँधी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस बार ट्वीटर पर जीएसटी को लेकर हमला बोला है, उन्होंने अरुण जेटली पर हमला करते हुए कहा है कि आपकी दवाई में दम नहीं है। राहुल गाँधी गुजरात चुनाव में अपने पुरे दमखम से भाजपा पर हमला कर रहे है, चाहे वह सोशल मीडिया पर हो या अपने भाषण में किया हुआ हमला हो। राहुल गाँधी अपने इस अंदाज से कुछ आक्रामक लग रहे है।
ट्वीटर पर कर रहे है ट्रोल
कभी खुद ट्रोल होने वाले नेता राहुल गाँधी आज बीजेपी को ट्रोल कर रहे है, राहुल गाँधी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि डॉ अरुण जेटली, नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था आईसीयू में है। आप कहते है आप किसी से कम नहीं है, मगर आपकी दवाई में दम नहीं है।
डॉ जेटली, नोटबंदी और GST से अर्थव्यवस्था ICU में है।
आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं,
मगर आपकी दवा में दम नहीं— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 26, 2017
इससे पहले भी कर चुके है राहुल गाँधी सरकार पर ऐसे व्यंगात्मक वार, राहुल गाँधी ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि बीजेपी के जीएसटी का अर्थ गब्बर सिंह टैक्स है। इस ट्वीट के बाद गब्बर सिंह टैक्स टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक में आ गया था।
Congress GST= Genuine Simple Tax
Modi ji's GST= Gabbar Singh Tax =''ये कमाई मुझे दे दे"
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 24, 2017
रीट्वीट में छोड़ा मोदी को पीछे
राहुल गाँधी के सोशल मीडिया का विश्लेषण इस प्रकार देखा जा सकता है कि अभी राहुल गाँधी को पीएम मोदी से ज्यादा रीट्वीट आ रहे है। फॉलोवर की बात की जाए तो पीएम नरेंद्र मोदी के राहुल गाँधी से लगभग 10 गुना ज्यादा फॉलोवर है, राहुल गाँधी का दिसम्बर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बदला-बदला रंग देखने को मिल रहा है। राहुल गाँधी अपने बयानों से कटाक्ष करते नज़र आ रहे है।
इस चुनाव में भाजपा की हालत देखते हुए कहा जा रहा है, कि शायद इस चुनाव में भाजपा गुजरात चुनाव को इतनी आसानी से नहीं जीत पायेगी। भाजपा 2002, 2007 और 2012 में गुजरात में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीती थी।