Sat. Nov 23rd, 2024
    राहुल गाँधी गुजरात

    राहुल गाँधी का गुजरात दौरा एक मिशन के नजरिये से देखा जा रहा है। राहुल अपने इस तीन दिवसीय दौरे को बहुत जोर देना चाहते है। वह बीजेपी की हर कोशिशों को नाकाम करना चाहते है।

    बीजेपी ने गुजरात में अपने पाँव 22 सालो से जमा रखे है ऐसे में कांग्रेस के लिए इसे उखाड़ पाना बहुत ही मुश्किल है। राहुल गाँधी अपने तीन दिन के इस दौरे को ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने की मुहीम को बरकरार रखना चाहेंगे। 1 नंवम्बर को राहुल गुजरात के जंबूसर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और अपनी यात्रा शुरू करेंगे। 2 नंवम्बर को व्यारा, वसदा, वापी, वलसाड का दौरा करेंगे। जबकि 3 नंवम्बर को सूरत में होने वाली अपनी रैली को सम्बोधित करेंगे और इसके बाद राहुल गांधी उनाइ माता के दर्शन के लिए जायेंगे।

    लेकिन इन सब के बावजूद राहुल का पूरा जोर सूरत पर होगा क्योकि वो जानते है कि मोदी सरकार की ओर से लायी गई योजना जीएसटी का विरोध सूरत में देखने को मिला था और राहुल गाँधी इस मौके को खोना नहीं चाहेंगे। राहुल चाहेंगे की उनके बीच जाकर व्यापारियों से रूबरू हो सके।

    राहुल पार्टी मुख्यालय जाकर टिकट को लेकर भी मंथन करेंगे, यह बैठक गांधीनगर के मुख्यालय में होगी।

    गुजरात चुनाव दो चरणों में होने है पहले चरण का चुनाव 9 दिसम्बर को 19 जिलों के 89 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसम्बर को 14 जिलों में 93 सीटों पर होगा।

    राहुल ने चुनाव की तिथि देखते हुए अपनी कमर को कस लिया है। इस दौरान राहुल वहाँ पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश से मुलाकात कर सकते है।