Wed. Nov 6th, 2024
    Rahul Gandhi

    उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को कुम्भ मेला में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि यहाँ स्नान कर के राहुल गाँधी को राफेल पर झूठ बोलने का पाप धो लेना चाहिए।

    उन्होंने कहा “माँ गंगा गाढ़ी परिवार के हर पाप को धो देगी और मैं उन्हें आमंत्रित करता हूँ कि प्रयागराज आ कर कुम्भ में डुबकी लगाएं। वो पिछले 2 साल से राफेल पर झूठ बोल कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।” स्वास्थ्य मंत्री ने यहाँ आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्षेत्रीय मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

    सिंह की टिप्पणी उस दिन आई जब लोकसभा ने मल्टी-मिलियन डॉलर राफेल जेट सौदे पर गरमागरम बहस हो रही थी। राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल खड़े किये तो रक्षा मंत्री ने काफी आक्रामक तरीके से राहुल गाँधी के उठाये सालों के जवाब दे कर उनके आरोपों को खारिज कर दिया।

    अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर एक सवाल का जवाब देते हुए, मंत्री ने कहा कि हर कोई चाहता था कि मंदिर जल्द से जल्द बनाया जाए और उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही मामले पर फैसला देगा।

    इससे पहले शुक्रवार को, शीर्ष अदालत ने कहा कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद की सुनवाई 10 जनवरी से शुरू होगी और उसी तीन नए खंडपीठ का गठन होगा। 30 सेकेण्ड तक चली सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एस के कॉल ने ये फैसला सुनाया।

    सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर राज्य सरकार सचिवालय में वंदे मातरम के गायन पर अस्थाई रोक लगाने के निर्णय की भी आलोचना की। फैसले को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार देते हुए, मंत्री ने कहा, “गीत किसी विशेष पार्टी का नहीं है, बल्कि सभी भारतीयों के साथ जुड़ा हुआ है।”

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *