Sun. Jan 19th, 2025
    राहुल गांधी

    आने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी मीटिंग बुलाकर कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) को गठित का दिया है। यह राहुल गांधी कि पहली गठित कि गई समिति हैं। जिसका मुख्य कार्य आने वाले लोक सभा एवं विधान सभा को मद्देनज़र रखते हुए पार्टी की जीत पक्की करना होगा।

    इस कमेटी में राहुल गाँधी ने कई युवा चेहरों को मौका दिया हैं। राहुल गांधी शुरू से ही युवा नेतृत्त्व के समर्थक रहे है और इसी के परिणामस्वरूप उन्होंने कमेटी में गौरव गोगई समेत NSUI राष्ट्रपति को ख़ास सदस्य बनाया।

    इसके अलावा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विभिन्न प्रदेशों का प्रभार संभाल रहे अनुग्रह नारायण सिंह और राजीव सातव जैसे कई युवा नेताओं को सीडब्लूसी का स्थाई सदस्य बनाया गया हैं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगई भी सीडब्लूसी के सदस्य बनाए गए हैं।

    कई नेताओं कि इस कमेटी से छुट्टी भी हुई हैं जैसे दिग्विजय सिंह, मोहन प्रकाश, सुशील कुमार शिंदे, मधुसूदन मिस्त्री, बीके हरिप्रसाद, शकील अहमद, आरके धवन, जनार्दन द्विवेदी और सीपी जोशी जैसे अन्य कई बड़े नेता जो एक समय में कांग्रेस कि बागडोर संभाल रहे थे अब ये सब समिति में नज़र नहीं आएँगे। इनमें से कई नेताओं कि छुट्टी चौंकाने वाली रही।

    समिति में कुल 23 लोगो को जगह दी गई हैं जिसमें सोनिया गांधी समेत पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह एवं अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों को पहली श्रेणी में जगह दी गई है। इसके अलावा पार्टी ने स्थाई तौर पर एनएसयूआई एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष को भी स्थान दिया है. इस कमेटी की पहली बैठक 22 जुलाई को होगी।

    अब देखना यह दिलचस्प होगा की यह कमेटी आने वाले चुनावों में कांग्रेस की नैय्या कैसे पार लगाती हैं क्योंकि आने वाले चुनावों के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *