Thu. Dec 19th, 2024
    राहुल गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष

    कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पार्टी के अगले अध्यक्ष होंगे। कांग्रेस कार्य समिति ने आज इस बात पर फैसला किया है।

    जाहिर है चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर की आखिरी तिथि घोषित की थी। इसपर अमल करते हुए कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के राहुल गाँधी के नाम पर ठप्पा लगा दिया है।

    वर्तमान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भी इससे पहले राहुल के नाम पर सहमति दे दी थी।

    पिछले कुछ महीनों से राहुल ने पार्टी का दारोमदार अपने कन्धों पर लिया हुआ था। राहुल ने गुजरात और पंजाब में पार्टी के लिए कई रैलियां की और भाषण दिए।

    कांग्रेसी नेताओं ने पिछले काफी समय से राहुल गाँधी की ताजपोशी की तैयारियां कर रखी हैं।

    यह भी पढ़ें : जल्द होगी राहुल की ताजपोशी, सोनिया के आवास पर बैठक आज

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।