Fri. Jan 10th, 2025
    राहुल गाँधी गुजरात

    कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में कहा है कि गाँधी परिवार उत्तराधिकारी राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी और देश की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं।

    इससे पहले एनडीए की सहायक पार्टी शिव सेना ने भी राहुल गाँधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर सहमति थी। शिव सेना के प्रवक्ता संजय राऊत की ओर से कहा गया था कि राहुल गाँधी अब कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बैठ सकते हैं।

    कांग्रेसी नेता अजय माकन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,’ जहाँ तक राहुल गाँधी को स्वीकार करने की बात है, तो हम पार्टी में उन्हें हमेशा से ही अपना नेता और पार्टी उपाध्यक्ष मानते हुए आये हैं।’

    माकन ने आगे कहा, ‘हमें लगता है कि राहुल गाँधी अब कांग्रेस, यूपीए और देश की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं।

    माकन ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इस साल के अंत तक अपना अगला अध्यक्ष चुन सकती है। जाहिर है राहुल गाँधी के नाम पिछले काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं। खुद सोनिया गाँधी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है।

    इससे पहले शिव सेना के संजय राउत ने कहा था कि राहुल गाँधी देश की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं और उन्हें पप्पू नहीं बोलना चाहिए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।