मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गाँधी सीनियर कांग्रेस नेता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक आइक्रीम पार्लर पर गए। दूकान वाले ने राहुल गाँधी के आइसक्रीम खिलाया। राहुल जी को आइसक्रीम बहुत पसंद आई।
राहुल ने आइसक्रीम का कप कमलनाथ की और बढ़ाया और कहा ‘कमल, आइसक्रीम बहुत अच्छी है। तुम भी खाओ’
राहुल द्वारा अपने से उम्र और अनुभव में बहुत बड़े कमलनाथ को उनके पहले नाम से बुलाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल को भारतीय संस्कृति का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें कमलनाथ की सीनियरिटी का ध्यान दिलाया।
शिवराज सिंह ने तंज कसते हुए पूछा ‘कमलनाथ ने राहुल के पिता (राजीव गाँधी) के साथ काम किया है। क्या 70-75 साल के आदमी को उसके नाम से बुलाना ही भारतीय संस्कृति है?
इधर चौहान के बेटे कार्तिकेय ने पनामा पेपर में अपना नाम घसीटने के लिए राहुल गाँधी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
बचाव में राहुल गाँधी ने कहा कि भाजपा ने इतने भ्रष्टाचार किये हैं कि वो कन्फ्यूज हो गए।
राहुल गाँधी ने कहा था ‘भाजपा ने इतने भ्रष्टाचार किये हैं की मैं कन्ग्युज हो गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पनामा नहीं किया, उन्होंने इ-टेंडरिंग और व्यापम किया है।’
मध्य प्रदेश में 28 नवम्बर को वोटिंग है। कांग्रेस 15 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा को हारने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। लेकिन अंदरूनी गुटबाजी उसकी राह मुश्किल किये है।
आज खबर आई है कि टिकट बंटवारे के लिए हो रही कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अपने अपने ग्रुप को टिकट दिलाने के लिए राहुल गाँधी के सामने ही दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया में कहासुनी हो गई जिससे राहुल गाँधी काफी नाराज बताये जाते हैं।