Sat. Nov 23rd, 2024

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी रविवार रात को अमेरिका के लिए रवाना हो गए। राहुल गाँधी वहां अंतराष्ट्रीय, आर्थिक एवं तकनिकी मामले पर वैश्विक चिंतको, नेताओ और वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों के साथ वार्ता करेंगे। राहुल गाँधी की अमेरिका की यात्रा करीब दो हफ्तों की है। राहुल गाँधी बर्कली में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया में 11 सितम्बर को समकालीन भारत एवं विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के आगे की राह से सम्बंधित विषय पर व्याख्यान देंगे।

     

    नेहरू भी दे चुके है बर्कली में भाषण

    भारत के प्रधानमंत्री और राहुल गाँधी के परदादा पंडित जवाहरलाल नेहरू भी बर्कली में भाषण दे चुके है उन्होंने 1949 में यह भाषण दिया था। राहुल गाँधी की यात्रा की तैयारियों में शामिल प्रोद्योगिकीविधि सैम पित्रोदा ने कहा ‘इस यात्रा के दो मकसद है, पहला मकसद दिलचस्प एवं वैश्विक विचारो से मुलाक़ात करके अर्थव्यवस्था, तकमीक, अवसरों पर विश्व में हो रही घटनाओ पर वार्ता करना और वैश्विक परिदृश्य पर विभिन्न विशेषज्ञों के विचार सुनना है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे। पित्रोदा ने दूरसंचार के क्षेत्र में बदलाव लंबे वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल गाँधी के पिता राजीव गाँधी के साथ एक दशक तक काम किया था।

     

    थिंक टैंक समुदाय के लोगों को सम्बोधित करेंगे

    राहुल गाँधी वाशिंगटन डीसी जायेंगे। उनकी ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ के एक समारोह में थिंक टैंक के सदस्यों को सम्बोधित करंगे। अमेरिका-भारत व्यापर परिषद् के अन्य कार्यक्रम में कॉर्पोरेट विश्व के साथ बात करेंगे। पित्रोदा ने कहा कि राहुल गाँधी सत्तारुढ़ पार्टी रिपब्लिक के कुछ सदस्यों के साथ मुलाकात भी करेंगे।

     

    इस यात्रा से वैश्विक नजरिया जानेंगे

    पित्रोदा ने कहा कि राहुल गाँधी मीटिंग्स में जाएंगे, ये मीटिंग्स अधिकतर छोटी और निजी होंगी। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी समझना चाहते है कि वैश्विक स्तर पर क्या हो रहा है और स्थिति का वैश्विक नजरिया क्या है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने कई बार अमेरिका की यात्रा की है, सभवतया यह पहली बार होगा जब राहुल गाँधी अमेरिका में जनसभा करेंगे, राजनेताओ से मुलाक़ात करेंगे और विदेश में भाषण देंगे।

     

    राहुल गाँधी के कार्यक्रम

    पित्रोदा ने कहा कि आप जानते है राहुल गाँधी को बहार जाकर अपने विचार व्यक्त करने की आवश्यकता है। आप जानते है की वह अपनी यात्राओं के बारे में शायद सार्वजनिक रूप से बात नहीं करते है। लेकिन मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है, क्योकि इस बार वे बड़ी संख्या में लोगों को सम्बोधित करेंगे और विदेश में रह रहे कांग्रेस के सदस्यों से मुलाक़ात करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी सिलिकॉन वेली के लोगों से मुलाक़ात करेंगे। राहुल गाँधी प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में भी सभा को सम्बोधित करेंगे।