राजस्थान के झुंझुनू में दो दिन पहले एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना को कुम्भकरण परियोजना बता दिया था जिस पर उनकी खूब किरकिरी हुई थी। अब इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष का मजाक उड़ाया है।
प्रधानमंत्री ने राहुल का मजाक उड़ाते हुए राजस्थान के सुमेरपुर में कहा यदि एक कांग्रेस नेता को अपनी ही पार्टी के पूर्व बड़े नेता का नाम याद न हो तो उसे सत्ता में आने का कोई हक़ नहीं है।
उन्होंने कहा “नामदार को अपनी पार्टी के नेताओं का ही नाम याद नहीं। उन्होंने एक मशहूर किसान और जाट नेता स्वर्गीय कुम्भाराम जी को कुम्भकरण कहा। आप सोच सकते हैं ऐसे लोग सत्ता में आये तो क्या होगा।”
कांग्रेस अध्यक्ष को अपने नेताओं का नाम तक नहीं पता, अब जिस पार्टी के अध्यक्ष को अपनी पार्टी के जाट नेता कुंभाराम जी और कुंभकरण के बीच अंतर ही नहीं पता है वो सत्ता में आकर क्या करेंगे। ऐसे लोगों को राजस्थान की सत्ता दी जा सकती है क्या?: पीएम श्री @narendramodi #म्हारा_वोट_भाजपा_को pic.twitter.com/oQwCrY8jMy
— BJP (@BJP4India) December 5, 2018
चौधरी कुम्भाराम आर्या राजस्थान के एक स्वतंत्रता सेनानी, एक जाट नेता, किसान नेता और सांसद थे जबकि कुम्भकरण महाग्रंथ रामायण के अनुसार रावण का भाई था।
कुम्भाराम परियोजना को कुम्भकरण परियोजना कहने के बाद राहुल गाँधी का खूब मजाक बनाया गया था और सोशल मीडिया पर उनके ऊपर जोक्स बनाए जाने लगे।
भाजपा ने भी राहुल गाँधी की तीखी आलोचना की थी। केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा “कुम्भकरण तो फिर भी 6 महीने तक सोता था लेकिन कांग्रेस तो 60 सालों तक सोई रही और देश को विकास से वंचित रखा”
कुंभकर्ण लिफ्ट योजना? कुंभकर्ण तो फिर भी 6 महीने सोता था, कांग्रेस 60 साल तक सोई रही और देश को विकास से इतने वर्षों तक वंचित रखा pic.twitter.com/c1kUAe1fn4
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 4, 2018
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो चुके हैं। शुक्रवार 7 दिसंबर को विधानसभा की कुल 200 सीटों पर वोट डाले जायेंगे और 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।