Sat. Dec 21st, 2024
    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

    गुजरात चुनाव में अब जादूगरों की भूमिका भी अहम हो गयी हैं। एक तरफ जहां बीजेपी जादूगरों की फौज के सहारे चुनाव प्रचार प्रसार की तैयारी कर रही है वहीं कांग्रेस भी मोदी के इस अंदाज का करारा जवाब देने के पक्ष में है।

    दरअसल राहुल कल पाटन जिले के हारिज गांव में अधिसूचित और गैर-अधिसूचित जनजातियों के सदस्यों से कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आग्रह लेकर गए थे। वहां उन्होने लोगों से बात किया तथा उनके समस्याओं पर गौर किया।

    इसी बीच जब वहां एक आदमी ने बताया कि पहले वो सपेरा था लेकिन आजकल जादू दिखाता है, तो राहुल ने उसको जादू दिखाने को कहा, उस व्यक्ति ने इस दौरान अपनी हाथ की सफाई से रुपये लाकर दिखाए। बस फिर क्या था उस आदमी के ऐसा करते ही राहुल को मोदी पर तंज कसने का मौका मिल गया।

    राहुल ने जादूगर से कहा कि निसंदेह आप एक बड़े जादूगर है लेकिन मोदी आप से भी बड़े जादूगर है। आप जादू से पैसा लाकर दिखाते है और वो अपने जादू से राज्य का सारा पैसा गायब कर देते है। उनके जादू का राज तो कोई भी नहीं जान पाता, किसी को कुछ पता भी नहीं लगता। उन्होने कहा कि पिछले 22 सालों से मोदी अपने जादू से राज्य का सारा खजाना गायब करते आए है।

    आपको बता दे कि इस चुनाव में जादूगरों का नाम अब कुछ ज्यादा ही सुनाई देने लगा है। जहां एक तरफ राहुल जादूगरों के सहारे मोदी पर तंज कस रहे है, वहीं बीजेपी भी इस चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए नागपुर के 50 जादूगरों की फौज का इस्तेमाल करने की तैयारी में हैं।

    गौरतलब है कि भारत के सबसे प्रसिद्ध जादूगर एस. लाल बीजेपी के समर्थन में अपने जादू से पार्टी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करंगे। एस. लाल बताते हैं कि उनकी 50 जादूगरों की टीम लोकसभा, विधानसभा, व निकाय चुनाव में पार्टी व नेताओं के कहने पर प्रचार में पार्टी के अनुसार जादू दिखाएगी।

    अपने कार्यक्रम में विकास की थीम पर हाथ में कमल उगा कर वह सबको गुजरात विकास से अवगत करवाएंगे तो वहीं जादू से सबका मनोरजन भी करेंगे।