Sat. Jan 11th, 2025
    राहुल गांधी

    जिस प्रकार गीता में कहा गया है कि “मनुष्य कर्म करता जा फल की चिंता ना कर” लगता है इसी बात को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने जीवन का आधार बना लिया है और कुछ इसी प्रकार का कर्म हमें उनका गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिखाई दें रहा है, शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि आज वर्तमान में कांग्रेस की जो स्तिथि बनी है गुजरात में, वह राहुल गाँधी की वजह से ही हुई है। क्यूंकि गुजरात में विधानसभा का चुनावी प्रचार-प्रसार आरम्भ होने से पूर्व कांग्रेस को सत्ता की दौड़ में भी नहीं माना जा रहा था, आपको बता दें अक्सर क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल समझा जाता है परन्तु राजनीति में भी अनिश्चिताएं कुछ कम नहीं होती है।

    जिस तरह राहुल गाँधी गुजरात में अपने विजय के लक्ष्य की ओर बढ़ रहें है उससे तो लगता है इस विधानसभा चुनाव का परिणाम सत्ता में बहुत बड़ा फेरबदल करने वाला है। खैर यह तो बात हुई गुजरात की राजनीति और सियासत की लेकिन शायद उससे पहले भी बहुत कुछ घटित होने वाला है, हां शायद बात राहुल गाँधी की ही हो रही है जिस प्रकार “24, अकबर रोड” स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हलचल देखी जा रही है, इससे तो यही स्पष्ट होता है कि अब राहुल गाँधी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है और अगर हमारा अंदेशा सही है तो वह जिम्मेदारी है कांग्रेस अध्यक्ष के पद की।

    कांग्रेस मुख्यालय का पुनः सुसज्जित होना, नए बोर्ड लगना, ध्वनि उपकरणों का आना, मीडिया स्टैंड्स का लगना, नेम प्लेट्स का तैयार होना और बाहर राहुल एवं सोनिआ गाँधी की तस्वीरों का लगना इसी बात की ओर संकेत करते है कि अब समय ज्यादा दूर नहीं है राहुल की ताजपोशी में। आपको बता दें सोनिआ गाँधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार 19 सालों तक अपने सदृढ़ कन्धों पर संभाला है जिसे वह अब अपने बेटे और कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष को सोपने जा रहीं है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद सोनिआ किस पद को संभालेंगी, उन्हें शायद कोई विशेष पद दिए जाने की बातें सामने आ रहीं है।