Sat. Nov 23rd, 2024
    rahat fateh ali khan

    पाकिस्तान के पार्शव और क़व्वाली के दिग्गज गायक राहत फ़तेह अली खान को प्रतिष्ठित ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवेर्सिटी ने सम्मानजनक डिग्री से नवाजा है। न्यूज़ इंटरनेशनल के मुताबिक, पाकिस्तानी गायक यहां आयोजित समारोह में संगीत में डॉक्टर की डिग्री से सम्मानित किया गया है।

    राहत अली खान ने ट्विटर के आधिकारिक पेज पर एक विदेशों पोस्ट करते हुए कहा कि “विश्व के सबसे मशहूर शैक्षणिक संस्थान ऑक्सफर्ड यूनिवेर्सिटी से यह डिग्री पाकर में सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह मेरे और मरे परिवार के लिए बेहद ख़ुशी का दिन है और इसके साथ प्रशंसकों के लिए ख़ुशी का मौका है जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया। इस सम्मान को हासिल कारण बेहद बड़ी उपलब्धि है और मैं खुश हूँ कि मेरे संगीत ने मुझे ऐसे मुकाम पर पहुंचने की मंज़ूरी दी।”

    इस उपाधि से सम्मानित किये जाने के लिए खान गुरूवार को ऑक्सफ़ोर्ड टाउन हॉल में प्रस्तुति कर सकते है। खान उन आठ लोगो की फेरहिस्त में शुमार है जिन्हे इस सम्मान से नवाजा गया है।

    खान को इस सम्मान के लिए चुनने के ऐलान के दौरान ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवेर्सिटी ने उन्हें, पाकिस्तानी गायक, क़व्वाली का शूरमा और मुस्लिम सूफी का आध्यात्मिक संगीत करार दिया था।

    उन्होंने बयान में कहा कि “दक्षिण एशिया की संगीत परंपरा के पर्याय परिवार के खानदान एम् जन्म लिया था। उन्होंने अपने प्रशिक्षण की शुरुआत सात वर्ष की आयु में शुरू कर दी थी और इसके बाद उन्होंने 50 से ज्यादा एल्बम रिलीज़ किया हैं। उन्होंने समूचे विश्व में आला स्तर के आयोजनों में प्रस्तुति दी है और उनके ऑनलाइन व्यूज एक अरब से अधिक होते हैं।”

    उन्होंने कहा कि “राहत फ़तेह अली खान ने टीवी नाटकों के 50 से अह्दिक टाइटल ट्रैक में अपनी आवाज़ दी है और हॉलीवुड और बॉलीवुड की 100 से ज्यादा गाने गाये हैं।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *