लद्दाख पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के रूप में किसी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहा है। लद्दाख की चार सदस्यीय महिला टीम केरल के कुन्नूर में दो दिसंबर में शुरू होने जा रही चौथी एलीट महिला ओपन राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लद्दाख का प्रतिनिधित्व करेंगी।
डेली एक्सलेजियर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ये चार महिला मुक्केबाज चैंपियनशिप की विभिन्न वर्गो में अपनी चुनौती पेश करेंगी। इनमें स्टानजिन यूथोंग (64 किग्रा), स्टानजिन डेचान (60 किग्रा), स्टानजिन एंगमो (51 किग्रा) और फरीना इलियास (69 किग्रा) शामिल हैं।
चार सदस्यीय टीम के मैनेजर डेचान डोलकर और कोच जिया उल हसन ने गुरुवार को लद्दाख के उपायुक्त सौगत बिस्वास से उनके कार्यालय में मुलाकात। इस दौरान सौगत ने टीम अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से अलग होकर लद्दाख इसी साल केंद्र शासित प्रदेश बना है।