एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू भारत की 15वीं राष्ट्रपति बनने जा रही हैं, राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने जानकारी दी। संसद भवन में मीडिया को जानकारी देते हुए, राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ संपन्न हुआ। 4754 वोट पड़े, जिसमें से 4701 वैध और 53 अमान्य कोटा (राष्ट्रपति चुने जाने वाले उम्मीदवार के लिए) 5,28,491 था। #DroupadiMurmu ने 2824 प्रथम वरीयता वोट हासिल किए-जिसका वैल्यू 6,76,803 है।
यशवंत सिन्हा को 1,877 प्रथम वरीयता के वोट मिले- वैल्यू 3,80,177। चूंकि #DroupadiMurmu द्वारा प्राप्त पहली वरीयता के वोट अपेक्षित कोटा से अधिक थे, मैं रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अपनी क्षमता में घोषणा करता हूं कि वह भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनी गई हैं, पीसी मोदी ने मीडिया से जानकारी साझा किया।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, और प्रधानमंत्री मोदी सहित कई अन्य हस्तियों ने द्रौपदी मुर्मू को भारत के 15 वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट किया, “श्रीमती जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। द्रौपदी मुर्मू भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर।”
Heartiest congratulations and best wishes to Smt. Droupadi Murmu on being elected as the 15th President of India.
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 21, 2022
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा- “भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन पर, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को हार्दिक बधाई! राष्ट्र आपके यशस्वी सार्वजनिक जीवन के अनुभव, आपके निःस्वार्थ सेवाभाव तथा लोक कल्याण के विषयों की आपकी गहरी समझ, से लाभान्वित होगा। एक सफल कार्यकाल के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं!”
प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई देते हुए कहा, “भारत ने इतिहास रचा है। ऐसे समय में जब 1.3 अरब भारतीय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, पूर्वी भारत के एक दूरदराज के हिस्से में पैदा हुए आदिवासी समुदाय से आने वाली भारत की बेटी को हमारा राष्ट्रपति चुना गया है! श्रीमती जी को बधाई इस उपलब्धि पर द्रौपदी मुर्मू जी।”
India scripts history. At a time when 1.3 billion Indians are marking Azadi Ka Amrit Mahotsav, a daughter of India hailing from a tribal community born in a remote part of eastern India has been elected our President!
Congratulations to Smt. Droupadi Murmu Ji on this feat.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2022
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश की राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई। जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को वाणी देने तथा उनकी समस्याओं के समाधान में आपकी सदैव महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आशा है आपके कुशल मार्गदर्शन में देशवासी नए भारत के निर्माण में अग्रणी योगदान देंगे।
वहीं विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा, “राष्ट्रपति चुनाव 2022 में विजयी होने पर मैं श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को बधाई देता हूँ। देशवासियों को उम्मीद है कि 15वें राष्ट्रपति के रूप में वो बिना किसी भय या पक्षपात के संविधान की संरक्षक के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगी।”
विपक्ष के नेता- राहुल गाँधी, ममता बनर्जी व अन्य ने भी द्रौपदी मुर्मू की जीत पर बधाई दी है।
Congratulations and best wishes to Smt. Droupadi Murmu ji on being elected as the 15th President of India.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2022
I would like to congratulate Hon'ble Presidential Elect Smt Draupadi Murmu.
The country will sincerely look up to you as the Head of State to protect the ideals of our Constitution & be the custodian of our democracy, especially when nation is plagued with so many dissensions.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 21, 2022