Sun. Dec 22nd, 2024
    मीरा कुमार

    देश में आज राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा है कि आंकड़े उनकी पार्टी के खिलाफ होने के बावजूद वे मजबूती से यह लड़ाई लड़ेंगे। सोनिया ने इस लड़ाई को ‘संकीर्ण, विभाजनकारी और सांप्रदायिक नजरिये’ के खिलाफ लड़ाई बताया है।

    आपको बता दें कि देश में आज चौदवें राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं। जहाँ भाजपा की और से रामनाथ कोविंद ये चुनाव लड़ रहे हैं. वहीँ कांग्रेस ने यह जिम्मेदारी मीरा कुमार को सौंपी है। अभी तक के आंकड़ों से रामनाथ कोविंद एक मजबूत स्थिति में लग रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने पार्टी मीटिंग में कहा कि आंकड़े उनके खिलाफ होने के बावजूद वे जमकर ये चुनाव लड़ेंगी।

    अपने भाषण में सोनिया ने कहा, ‘हम भारत को ऐसे लोगों का बंधक नहीं बनने दे सकते, जो इस पर एक संकीर्ण, विभाजनकारी और सांप्रदायिक नजरिया थोपना चाहते हैं। हमें अब सबसे ज्यादा सजग रहना होगा कि हम कौन हैं, अपनी आजादी की लड़ाई में हम किसलिए लड़े और हम अपने लिए कैसा भविष्य चाहते हैं।’

    आगे उन्होंने कहा कि, ‘हम जिन मूल्यों में यकीन करते हैं, उन पर हमारा विश्वास होना चाहिए. यह चुनाव विचारों का टकराव, असमान मूल्यों का संघर्ष है। यह चुनाव अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की मांग करता है, ताकि उस भारत को बचाया जा सके जिसके लिए महात्मा (गांधी) और स्वतंत्रता सेनानियों, जिसमें हजारों आम पुरुष एवं महिलाएं थीं, ने लड़ाई लड़ी थी।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।