Thu. Dec 19th, 2024
    रामनाथ कोविंद लदाख

    भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बहुत जल्द अपना पहला लदाख का दौरा करेंगे। इस दौरान कोविंद सेना के जवानों से भारत और चीन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

    रामनाथ कोविंद अपने दौरे के दौरान लदाख में तैनात जवानों से मुलाक़ात करेंगे और सीमा का हाल-चाल जानेंगे। इसके अलावा कोविंद लदाख स्काउट की यूनिट को राष्ट्रपति कलर्स के पुरुस्कार से सम्मानित करेंगे, जिसे फौज में अदम साहस के लिए दिया जाता है।

    राष्ट्रपति के दौरे से पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने लदाख का दौरा किया और सारी तैयारियां की। अपने तीन दिन के दौरे के दौरान जनरल रावत ने लदाख की सभी प्रमुख जगहों का दौरा किया। जनरल रावत लेह में राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत करेंगे और उनके पुरे दौरे के दौरान उनके साथ रहेंगे।

    राष्ट्रपति का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब सीमा पर चीन और भारत के बीच विवाद बढ़ा हुआ है। चीन डोकलाम में भारतीय सेना को पीछे हटने को कह रहा है तो वहीँ भारत दोनों सेनाओं को पीछे हटने को कह रहा है। इसी कारण पिछले दो महीने से सीमा पर लगातार तनाव जारी है।

    चीनी अधिकारियों के बाद अब चीनी मीडिया भारत पर हमले कर रही है। कुछ दिन पहले चीनी मीडिया ने एक वीडियो जारी किया था जिसमे उसने कार्टून के जरिये भारत की निंदा की थी। इस वीडियो की सभी देशों ने आलोचना की थी।

    चीन लगातार डोकलाम को अपना इलाका बताते हुए भारत को पीछे हटने को कह रहा है। चीन के अनुसार 1890 में चीन और ब्रिटेन के बीच हुए समझौते में डोकलाम चीन का हिस्सा माना गया था। इसके अलावा भारत और भुता का कहना है कि यह हिस्सा भूटान का है और चीन इसमें जबरदस्ती रोड़ बनाने की कोशिश कर रहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।