अफगानिस्तान के रहस्मीय लेग स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार को कहा उसके क्रिकेट से उनके आतंक-प्रभावित देश में बहुत बदलाव आया है और आगे उन्होने कहा हमारी टीम 2020 टी-20 विश्वकप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देगी।
राशिद, जो टी-20 रैंकिंग में गेंदबाजो की लिस्ट में टॉप पर बने हुए है, उन्होने कहा कि, अफगानिस्तान में युवा पीड़ी खेल का बारीकी से पालन करती है और जब भी और जहां भी वह खेलते है वह राष्ट्रीय टीम का समर्थन करते है।
आईसीसी टी-20 विश्वकप 2020 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है और अफगानिस्तान की टीम ग्रुप-बी में इंडिया और इंग्लैंड जैसी टीम के साथ है, जिसमें राशिद ने कहा, ” यह बहुत अच्छा है, लोग घर वापस आते है, क्रिकेट से प्यार करते है। इसने पिछले छह-सात सालो में हमारे राष्ट्र में बहुत कुछ बदला है।”
आईसीसी के बयान के अनुसार राशिद खान ने कहा, “पूरी युवा पीड़ी….क्रिकेट को बारीकी से देखती है, यह अच्छा है। इसका मतलब बहुत कुछ है कि अफगानिस्तान विश्वकप में भाग ले रहा है।”
उन्होने आगे कहा, ” प्रशंसको को यह पसंद है। वह खेल पसंद करते है, वह क्रिकेट से प्यार करते है और हम खिलाड़ी भी हर प्रतिस्पर्धी मैच में अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते है। जहां, पर भी हम हो हम लोगो के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करते है। मैं जानता हूं क्या हुआ है, इसलिए उनके चेहरे पर खुशी से ज्यादा हमारे लिए कुछ नही है।”
उन्होने आगे कहा, ” हम- मैं, नाबी और मुजीब हम हर मैच में अपना अधिक और सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते है। विश्वकप एक बहुत अच्छा अनुभव रहेगा और इसके लिए और इंतजार नही हो रहा।”
20 साल के राशिद, जो इस समय ऑलराउंडरो की लिस्ट में भी दूसरे स्थान पर बने हुए है उनका कहना है कि उनके परिवार का समर्थन उनको मैदान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्ररेणा देता है।