पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन भी बारिश से प्रभावित रहा और चौथे दिन शनिवार को एक भी गेंदें नहीं फेंकी जा सकी। मैच में एक भी गेंद नहीं फेंके जाने के कारण मैच अब ड्रॉ की ओर बढ़ गया है।
दूसरे दिन भी बारिश और खराब रौशनी के कारण सिर्फ 18.2 ओवरों का खेल हो सका था। तीसरे दिन स्थिति और खराब हो गई थी और केवल 5.2 ओवरों का ही खेल संभव हो सका था।
तीसरे दिन स्टम्प्स की घोषणा तक श्रीलंका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 282 रन था।
श्रीलंका ने दिन की शुरूआत छह विकेट के नुकसान पर 263 रनों पर की थी। वह 5.2 ओवरों में सिर्फ 19 रन ही बना पाई।
धनंजय डी सिल्वा ने अपने दूसरे दिन के स्कोर में 14 रनों का इजाफा किया और दिन का खेल खत्म होने की घोषणा तक 87 रन बना लिए हैं। कुशल परेरा उनके साथ छह रन बनाकर नाबाद हैं।
धनंजय ने अभी तक 151 गेंदों का सामना किया है और 13 चौके मारे हैं।