Thu. Jan 23rd, 2025

    सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के गेट नंबर 7 से पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले टीम बाबा के मीडिया मॉनिटरिंग रूम में दाखिल हुई जहाँ से लैपटॉप, कंप्यूटर हार्डड्राइव और दूसरे उपकरण सीज़ किये है। दो रूम सील कर दिए है, डेरे से भरे मात्रा में कैश और प्लास्टिक करेंसी भी मिली है। वहीं दूसरी टीम राम रहीम के मैडिटेशन हॉल, चर्चा घर, प्रिंटिंग प्रेस और गेस्ट हाउस की तलाशी ले रही है। डेरे की तलाशी में मदद के लिए रूड़की से एक फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है।

    अदालत के आदेश पर आज शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन से आज राम रहीम के कई राज खुलने की संभावना है। सुरक्षाबल हरियाणा के सिरसा में स्तिथ डेरा के हेडक्वाटर में घुस गए है। 5000 जवानो को सर्च ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया है। इसमें अर्धसैनिक बल, सेना और पुलिस की टीम शामिल है। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। इस पुरे घटनाक्रम पर निगरानी रखने के लिए हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड जज को नियुक्त किया है। इन्ही की निगरानी में यह सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा।

    डेरा ने की है भक्तो से शांति बनाये रखने की अपील

    डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपश्यना इंसान ने भक्तो से अपील करते हुए कहा है कि हेडक्वाटर में तलाशी चल रही है। डेरा हमेशा कानून के नियमो का पालन करता है। उन्होंने अपने समर्थको से कहा कि कानून का साथ दे और शांति बनाये रखे।

    डेरा इलाके में कर्फ्यू जारी

    स्वाट टीम भी सिरसा में मौजूद है। इलाके में अभी कर्फ्यू लगा हुआ है, बहरी लोगों का डेरा में प्रवेश वर्जित है। डेरा इलाके वाले गाँव वालो को भी बिना पहचान पत्र प्रवेश नहीं मिलेगा।

    ज़मीन में कंकाल होने की आशंका

    कहा जा रझा है कि राम रहीम अपने खिलाफ बोलने वालो को मारकर डेरा परिसर में दफ़न करवा देता था। हरियाणा पुलिस ने इसकी सचाई पता लगाने के लिए 20 जेसीबी मंगवाई है।

    इस खबर पर डेरा ने सफाई दी है कि डेरा परिसर में दबी हुई अस्थिया और हाड़ियाँ मिल सकती है, क्योकि राम रहीम अपने अनुयायियों को अस्थियों को नदी में बहने से रोकता था। और कहा करता था कि इससे प्रदुषण फैलता है और नदियों में गंदगी होती है।