गुरमीत राम रहीम सिंह के डेरे की तलाश करने के लिए सेना के जवान डेरे में घुस गए हैं। पंजाब और हरियाणा की अदालत ने इसकी पूरी तरह से जांच के आदेश दिए हैं।
#Haryana: JCB machine entering #DeraSachaSauda HQ in Sirsa; authorities have also called 10 blacksmiths inside the HQ as search ops continue pic.twitter.com/Vb7HrAWRwl
— ANI (@ANI) September 8, 2017
Court commissioner AKS Pawar has reached Dera premises & search ops has begun.Situation is normal.: Dy Director (Info& PR Dept) Satish Mehra pic.twitter.com/hffg6t0R8O
— ANI (@ANI) September 8, 2017
जाहिर है गुरमीत राम रहीम सिंह को पिछले महीने बलात्कार का दोषी पाते हुए 20 साल की जेल हुई थी। इसके बाद से ही राम रहीम के बारे में कई खुलासे हुए हैं। लोगों का कहना है कि बाबा की गुफा में कई रहस्य्जनक चीज़ें हैं। हाल ही में बाबा के डेरे में कंकाल होने की खबर आयी थी।
ऐसे में अदालत इसकी पूरी तरह से जांच कर सच्चाई खोजना चाहती है। आज सुबह खुदाई की मशीने लेकर सेना ने डेरे में प्रवेश किया।
बाबा का डेरे, जो की हरयाणा के सिरसा जिले में है, को पूरी तरह से सील कर दिया है। आसपास के इलाकों में कर्फु लगा दिया है। सिरसा को जोड़ने वाली सारे रास्तों पर भारी नाकाबंदी कर दी है।
डेरे की जांच के लिए सेना की और से कई टुकड़ियों को बुलाया है। इनमे सीआरपीएफ, सेना सुरक्षा बल, आर्मी आदि शामिल हैं। जांच के लिए बम को शांत करने वाली टीम को भी बुलाया है।
जांच के दौरान सरकार ने इसकी वीडियो बनाने को भी कहा है। अदालत के मुताबिक डेरे की जांच होने के बाद बाबा के खिलाफ और भी सबूत हासिल होंगे। यह वही डेरा है जिसमे बाबा पिछले 30 सालों से अपना साम्राज्य चला रहा है। साध्वियों के साथ बलात्कार को भी यहीं अंजाम दिया गया था।