Fri. Jan 10th, 2025
    ram-madhav news in hindi

    श्रीनगर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय दल प्रदेश की प्रगति व विकास में बाधक हैं।

    माधव यहां अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के चुनाव अभियान के इतर मीडिया से बात कर रहे थे।

    उन्होंने कहा, “ये दोनों दल (पीडीपी, नेशनल कान्फ्रेंस) प्रदेश की प्रगति और विकास में बाधक हैं। कश्मीर के लिए हमारी नीति अटलजी के इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत के सिद्धांत पर आधारित है।”

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि कश्मीर से राष्ट्र को नुकसान होता है तो भारत को कश्मीर को छोड़ देना चाहिए।

    महबूबा के इस बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर माधव ने कहा, “कश्मीर किसी के बाप या दादा की जागीर नहीं है। यह भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। कश्मीर करोड़ों भारतीय का गौरव है और यह गौरव बना रहेगा।”

    भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में कहा गया है कि पार्टी अनुच्छेद 370 और 35ए को निष्प्रभावी कर देगी।

    इस पर माधव ने कहा, “इस मसले का फैसला संसद करेगी। सभी दल इस मसले का निराकरण करेंगे। हम प्रदेश में विकास के एजेंडा पर चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए हमें अभी इस पर ध्यान केंद्रित करने दीजिए।”

    अनंतनाग संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सोफी युसूफ प्रत्याशी हैं। यहां चुनाव मैदान में उतरे 18 उम्मीदवारों में पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के गुलाम हसन मीर और नेशनल कान्फ्रेंस के उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी शामिल हैं।

    इस संसदीय क्षेत्र में तीन चरणों में हो रहे चुनाव के लिए पहले चरण में मतदान 23 अप्रैल को शुरू हुआ और अंतिम चरण का मतदान छह मई को होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *