नेशनल कांफ्रेंस के नेता फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर का मुद्दा महज़ बातचीत से नहीं सुलझेगा। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि भगवान राम पूरी दुनिया के हैं। और अब उन्होंने कहा है कि जिस दिन राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर फैसला आएगा उस दिन वे खुद पत्थर लगाने जाएँगे।
समाचार एजेंसी ANI को उन्होंने बताया-“भगवान राम से किसी को बैर नहीं है, ना होना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए सुलझाने की और बनाने की। जिस दिन ये हो जाएगा उस दिन मैं भी पत्थर लगाने जाऊंगा। जल्दी समाधान होना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा-“ये मुद्दा लोगों के बीच आपस में ही बैठकर सुलझाना चाहिए। इसमें कोर्ट को क्यों घसीटना? मुझे यकीन है कि ये बातचीत से सुलझ जाएगा। भगवान राम पूरी दुनिया के हैं, केवल हिन्दुओ के नहीं।”
इसी दौरान, सुप्रीम कोर्ट ने इस विवाद को 10 जनवरी तक मामले की सुनवाई की तारिख तय करने के लिए टाल दिया है।समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही राम मंदिर के लिए रास्ता निकाला जाएगा।