योग गुरु बाबा रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून बनाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि अगर राम मंदिर नहीं बना तो भाजपा पर से लोगों का विश्वास उठा जाएगा।
रविवार को अहमदाबाद में बाबा रामदेव ने कहा ‘लोकतंत्र में संसद इन्साफ का सबसे बड़ा मंदिर होता है और नरेंद्र मोदी सरकार मंदिर बनाने के लिए क़ानून ला सकती है।
लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर बनाने के लिए साधू संतों और हिंदूवादी संगठन संसद में क़ानून लाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करने के लिए देश भर में धर्म संसद आयोजित कर रहे हैं। अब बाबा रामदेव का नाम भी मंदिर निर्माण के लिए क़ानून लाने के हिमायती लोगों में जुड़ गया।
उन्होंने कहा ‘अगर मंदिर नहीं बना तो करोड़ों लोग, जो मंदिर को बनते देखना चाहते हैं भाजपा में अपना भरोसा खो देंगे।राम राजनीति का मुद्दा नहीं है। राम इस देश का गौरव हैं।’
उन्होने ये भी कहा कि अगर लोगों को खुद राम मंदिर का निर्माण करना पड़ गया तो इसका अर्थ ये होगा कि वो न्यायपालिका और संसद का सम्मान नहीं करते।
पिछले हफ्ते लाखों राम भक्तों ने अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा आयोजित रैली में हिस्सा लिया था।