Fri. Dec 20th, 2024
    योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल रामकथा आयोजन पर्व में हिस्सा लिए। इस दौरान योगी ने कहा कि अगर हम जात-पात से ऊपर उठकर एकता से रहे, तो हमें कोई नहीं हरा सकता।

    जाहिर है कल प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में रामकथा के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। यही हमेशा से ही अपने आप को एक सच्चा रामभक्त बताते आये हैं। यहाँ योगी ने कहा, ‘भगवान राम हम सबके लिए एक आदर्श के समान हैं एवं उनकी जन्मभूमि अयोध्या पुरे भारतवर्ष की मातृभूमि है। सोने से बनी होने के बावजूद भी लंका को अयोध्या के समान नहीं बताया जा सकता था, क्योंकि यहाँ श्रीराम बस्ते थे।’

    एक योगी होने के लिहाज से आदित्यनाथ हमेश से ही श्रीराम की भक्ति में अपने आप को शामिल करते हुए आये हैं। योगी ने इस दौरान कहा, ‘भगवान राम की जिंदगी हम सबके लिए एक आदर्श है। चाहे वह हमारी सामाजिक जिंदगी हो, या फिर हमारी निजी जिंदगी, रामजी से हम हमेशा कुछ न कुछ जरूर सीख सकते हैं। हम सब रामायण के बारे में जानते हैं। लेकिन फिर भी, यदि कहीं रामलीला या रामकथा होती है, तो हम बड़े चाव से इसे सुनते या देखते हैं।’

    इस दौरान योगी ने रामायण की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए समाज को सन्देश देने का प्रयास किया। योगी ने कहा, ‘अपार शक्तिशाली होने के बावजूद रावण युद्ध में पराजित हुआ था। जब राम ने उनसे इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि इसके साथ उसका भाई विभीषण नहीं था, इसलिए वह हार गया। जबकि श्रीराम इसलिए जीते, क्योंकि उनके साथ लक्ष्मण थे। अगर हम धर्म और जाती के नाम पर बंटते रहे, तो हमारी दशा भी रावण की तरह ही होगी। और अगर हम एकता से रहे, तो हम राम की तरह अपराजित रहेंगे।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।