Mon. Dec 23rd, 2024
    बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी

    पटना, 10 मई (आईएएनएस)| बिहार में लोकसभा चुनाव के पांच चरणों का मतदान संपन्न हो जाने के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की स्टार प्रचारक और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सिर्फ दो लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार करने को लेकर विरोधी अब सवाल उठाने लगे हैं। हालांकि राजद के नेता राबड़ी के बचाव में उतर आए हैं।

    राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही राबड़ी इन दिनों पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी और अपनी पुत्री मीसा भारती के लिए प्रतिदिन चुनाव प्रचार कर रही हैं। इससे पूर्व राबड़ी सिर्फ एक दिन के लिए नवादा संसदीय क्षेत्र में राजद विधायक राजवल्लभ यादव की पत्नी और राजद प्रत्याशी विभा देवी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं। इसे लेकर विरोधी अब सवाल उठाने लगे हैं।

    जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी राजद की स्टार प्रचारक हैं, परंतु उनका अपनी बेटी के क्षेत्र को छोड़कर प्रचार के लिए कहीं नहीं जाना कई सवाल खड़े करता है। लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में उनका दायित्व और बढ़ जाता है, फिर भी उन्हें अपनी पुत्री के अलावा अन्य कोई प्रत्याशी नजर नहीं आ रहा है।”

    भाजपा के प्रेमरंजन पटेल ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी राजद के लिए भले स्टार प्रचारक हैं, परंतु प्रचार के लिए उनकी मांग नहीं के बराबर है। कोई भी प्रत्याशी उसी प्रचारक को अपने क्षेत्र में बुलाता है, जिसकी जनता में पकड़ हो। राबड़ी देवी को कोई भी प्रत्याशी अभी तक प्रचार के लिए नहीं बुलाया है।”

    उल्लेखनीय है कि महागठबंधन में राजद सबसे अधिक 19 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है।

    इधर, राजद के मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद में यह पहले से तय है कि स्वास्थ्य कारणों से राबड़ी देवी सीमित क्षेत्रों में ही चुनाव प्रचार के लिए जाएंगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *