राबर्ट वाड्रा ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट कर राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि,”मैंने उत्तर प्रदेश में एक लंबे अरसे तक काम किया है। वहां के लोगों के प्रति मेरी अलग संवेदना व प्यार है। जैसे ही मुझपर लगे सारे आरोप गलत साबित हो जाएंगे, उसके बाद मैं एक बड़े स्तर पर जनसेवा करना चाहता हूं।”
इसके बाद ही यूपी के मुरादाबाद लोकसभा सीट से उनके चुनाव लड़ने की खबरें भी आने लगी। पार्टी के लोगों ने उनके स्वागत पर पोस्टर भी बनवा दिए हैं। पत्नी प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के बाद यह संभवित है कि राबर्ट वाड्रा भी राजनीति में प्रवेश करें। मुरादाबाद उनके पैतृक घर में लगे पोस्टर में राबर्ट वाड्रा की तस्वीर बीच में लगी है, जबकि सोनिया गांधी और अध्यक्ष राहुल गांधी की दोनों कोनो पर है।
मुरादाबाद युवा कांग्रेस की ओर से छपे इस पोस्टर में लिखा है कि,”वाड्रा जी हम आपका स्वागत करते हैं। आप मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़िए।”
उत्तप-प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं मिलने का बाद कांग्रेस ने कुल 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि फिलहाल वाड्रा पर मनी लांड्रिंग का केस चल रहा है, जिसके लिए उन्हें बार-बार ईडी के समक्ष पेश होना पड़ता है। बाद में उन्होंने बयान में कहा कि,”जनसेवा करने के लिए राजनीति में आने की जरुरत नहीं है, लेकिन यदि राजनीति में आकर मैं बड़े पैमाने पर लोगों की सेवा कर सकता हूं तो राजनीति से मुझे ऐतराज नहीं है। अंतिम फैसला जनता करेंगी।”